उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बदमाशों ने महज 30 सेकंड में एलआईसी में प्रशासनिक अधिकारी के बेटे को कार समेत किडनैप कर लिया। बताया जा रहा है कि बच्चे को छोड़ने के लिए बदमाशों ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और बदमाश महज 4 घंटे बाद ही बच्चे को सड़क पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उनकी तलाश में चेकिंग अभियान भी चलाया, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिता के सामने से हो गया था किडनैप: एलआईसी में प्रशासनिक अधिकारी धर्मेंद्र उपाध्याय नेहरू नगर स्थित मोहर श्री मंदिर के पास रहते हैं। रविवार (16 जून) को उन्होंने एक नई कार खरीदी थी, जिसके लिए जरूरी एक्सेसरीज लेने वह सोमवार शाम प्रतापपुरा मार्केट गए थे। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र के साथ उनके दामाद बृजेश और दोनों बेटे अर्पित व अंशुमान भी थे। जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र और बृजेश कार के पार्ट्स खरीदने चले गए, जबकि अंशुमान गाड़ी के बाहर खड़ा था। वहीं, अर्पित कार में ही बैठा हुआ था।
National Hindi News, 18 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
भाई को दिया चकमा और कार समेत फरार हो गए बदमाश: अंशुमान के मुताबिक, एक युवक उसके पास आया और उसने कहा कि आपके पापा बुला रहे हैं। अंशुमान अपने पिता के पास पहुंचा तो उसे गलत सूचना मिलने का पता चला। वह कार के पास लौटा तो गाड़ी अपनी जगह पर नहीं थी। इसके बाद उसने मामले की जानकारी धर्मेंद्र व बृजेश को दी, जिन्होंने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया।
घेराबंदी देख भागे बदमाश: घटना के करीब 4 घंटे बाद 10:45 बजे बदमाशों ने अर्पित को खंदौली के मुड़ी चौराहे पर उतार दिया। वहीं, कुछ दूर ही कार भी छोड़ दी। पुलिस का दावा है कि बदमाश घेराबंदी देखकर घबरा गए और बच्चे को छोड़कर भाग खड़े हुए।
Bihar News Today, 18 June 2019 Live Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बच्चे ने बयां की पूरी कहानी: बदमाशों की गिरफ्त से छूटे अर्पित ने बताया कि 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने अर्पित को तमंचा दिखाकर गाड़ी में बंधक बना लिया। एक युवक गाड़ी चला रहा था, जबकि 2 बदमाश पीछे की सीट पर बैठे थे। उनमें से एक युवक ने अर्पित को पैरों से दबा रखा था। बच्चे के मुताबिक, बदमाश आपस में बात कर रहे थे कि बड़ी आसामी हाथ लगी है। 2 करोड़ रुपए फिरौती मांगेंगे। पैसा नहीं दिया तो इसे पाकिस्तान बॉर्डर पर छोड़ आएंगे। इस बीच एक बदमाश ने बच्चे को जान से मारने की बात भी कही थी।

