Lawrence Bishnoi news: मुंबई में बाबा बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद हर तरफ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा है। जेल में बंद महज 31 साल का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 700 शूर्टस के साथ मिलकर गैंग चला रहा है।
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई जब महज पांच साल का था उस समय बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़ा काला हिरण शिकार का मामला 1998 में राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सामने आया था। इस घटना के कारण बिश्नोई समाज काफी नाराज हो गया। आलम यह रहा कि छब्बीस साल बाद जेल में रहते हुए भी कुख्यात गैंगस्टर का सलमान के प्रति गहरा आक्रोश सुर्खियों में बना हुआ है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बिश्नोई गैंग का हाथ, फेसबुक पोस्ट में दावा
सलमान के करीबी माने जाने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी (66) की पिछले हफ्ते मुंबई में तीन हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। मुंबई पुलिस को आशंका है कि सिद्दीकी की हत्या बिश्नोई के इशारे पर की गई, क्योंकि फेसबुक पर एक पोस्ट सामने आया था जिसमें दावा किया गया कि ‘‘जो सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, अपना हिसाब-किताब लगाकर रखना।’’ ये कमेंट शुबू लोनकर नामक व्यक्ति ने पोस्ट की थीं, जिसके बारे में पुलिस को शक है कि वह बिश्नोई गैंग का सहयोगी शुभम रामेश्वर लोनकर है।
बिश्नोई बिश्नोई आखिर चाहता क्या है?
घटना में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि बिश्नोई गैंग का इरादा अब सलमान से बदला लेने से कहीं आगे निकल गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह गैंग अब बॉलीवुड में पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है, जो कभी दाऊद इब्राहिम का इलाका था और अपनी ‘डी-कंपनी’ स्थापित करना चाहता है।’’
अधिकारी ने आगे कहा कि जेल में बंद होने के बावजूद बिश्नोई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, 2023 में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत कई जाने माने लोगों की हत्या करने में कथित तौर पर कामयाब रहा। इसके अलावा उसने कनाडा में गायक ए पी ढिल्लों और गिप्पी ग्रेवाल के आवासों के बाहर गोलीबारी की भी साजिश रची। गैंग ने सितंबर 2023 में खालिस्तानी समर्थक सुखा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।
क्यों पड़ा है सलमान खान के पीछे?
पुलिस के अनुसार, बिश्नोई और सलमान के बीच दुश्मनी पहली बार 2018 में सबके सामने आई थी, जब बिश्नोई ने जोधपुर में एक कोर्ट में पेशी के दौरान कहा था, ‘‘हम सलमान खान को मार देंगे। एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा। मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे मुझ पर बिना किसी कारण के अपराध का आरोप लगा रहे हैं।’’ तब से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं और यह मामला इस साल अप्रैल में उस समय सुर्खियों में छा गया था, जब सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे ने गोलियां चलाई थीं, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।
कैसे बना खूंखार गैंगस्टर?
दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, बिश्नोई ने खुद कभी किसी की हत्या नहीं की फिर भी वह सबसे खूंखार गैंगस्टर में से एक बन गया है, जो गुजरात की जेल से गिरोह चला रहा है और उसकी कार्यप्रणाली भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर जैसी ही है। एनआईए के अनुसार, बिश्नोई का अब देश भर में 700 सदस्यों का एक मजबूत गिरोह है, जिसमें शार्पशूटर भी शामिल हैं और उन्हें गोल्डी बराड़, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, विक्रमजीत सिंह, काला जठेड़ी और काला राणा जैसे अन्य कुख्यात गैंगस्टर की मदद भी मिलती है।
दाहिने हाथ पर है हनुमानजी का टैटू
एक अधिकारी ने आगे बताया, ‘‘अधिकांश शार्पशूटर युवा हैं, जो आमतौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से उसके गैंग से प्रभावित होते हैं।’’ पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का जिले का निवासी है, जिसने चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक किया है। रिकॉर्ड के अनुसार, किसान के बेटे बिश्नोई के पास पंजाब में लगभग 100 एकड़ ज़मीन है। उसके दाहिने हाथ पर हनुमानजी का टैटू बना हुआ है और वह अपनी ड्राइविंग और सटीक निशाना साधने की क्षमता के लिए जाना जाता है।
छोटा भाई भी गिरोह में शामिल
बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल, जो राजस्थान के एक कॉलेज में पढ़ता था अब उसके गिरोह में शामिल हो गया है, जो देश के बाहर से अपनी गतिविधियां संचालित करता है। बिश्नोई ने 2010 में पंजाब विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान अपराध की दुनिया में कदम रखा था, जब उसने छात्रसंघ चुनावों के दौरान एक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार पर गोली चलाई थी। जिसके लिए उसे तीन महीने जेल में बिताने पड़े थे।
स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही उसने विश्वविद्यालय चुनाव भी लड़ा और छात्रसंघ का अध्यक्ष बन गया। पंजाब में चार आपराधिक मामलों में दोषी करार दिये जाने वाले बिश्नोई महाराष्ट्र पर नजर गड़ाने पहले ज्यादातर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सक्रिय रहा है। उसे जबरन वसूली, हत्या, हत्या का प्रयास और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है। फिलहाल पुलिस मुंबई मर्डर बाबा सिद्दीकी केस की जांच में जुटी हुई है।