Lawrence Bishnoi Custody: लॉरेंस बिश्नोई को मुंबई पुलिस आखिर क्यों हिरासत में नहीं ले रही है। ऐसा क्या है तो पुलिस के रास्ते में बांधा बन रहा है। अप्रैल में एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और अब पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी गैंग के लेने के बाद गुजरात जेल में बंद खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत नहीं मिल पाई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल की गोलीबारी के बाद मुंबई पुलिस ने साबरमती जेल में बंद बिश्नोई की हिरासत पाने के लिए कई बार आवेदन किए लेकिन उनके ट्रांसफर पर रोक लगाने वाले गृह मंत्रालय के आदेश के कारण यह हर बार रिजेक्ट कर दिया गया।
असल में नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में लॉरेंस बिश्नोई को अगस्त 2023 में दिल्ली के तिहाड़ से साबरमती जेल ले जाया गया था। गृह मंत्रालय ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 268 के तहत एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि कोई भी राज्य या एजेंसी एक साल के लिए लॉरेंस की हिरासत की मांग नहीं कर सकती है। यह धारा सरकार को कैदियों की आवाजाही (ट्रांसफर) पर रोक लगाने की पावर देती है। गृह मंत्रालय का यह आदेश इस साल अगस्त तक ही रहना था लेकिन सूत्रों ने कहा कि इसे एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद बिश्नोई गिरोह ने राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं थी। इसके बाद गैंग ने बांद्रा में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी के लिए की जिम्मेदाी ली थी।
सलमान खान को मारना चाहता है गैंग?
यह गैंग बिश्नोई के भाई अनमोल, गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा चलाते हैं। गैंग का कहना है कि वे सलमान खान को मारना चाहते हैं क्योंकि वे जोधपुर के पास मथानिया के बावड़ में काले हिरणों की शूटिंग मामले में कथितस तौर पर शामिल हैं। काले हिरण की घटना सितंबर 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान की है। इस घटना ने बिश्नोई समुदायल को आहत कर दिया क्योंकि वे काले हिरण की पूजा करते हैं, उसका सम्मान करते हैं।
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को लेकर कोर्ट में पेशी के समय कही थी ये बात
लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में कोर्ट में पेशी के समय कहा था “हम सलमान खान को जोधपुर में मार देंगे। जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा। मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे बिना किसी कारण मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।” अब हिरासत में लिए गए गिरोह के एक सदस्य ने कहा है कि शनिवार को सिद्दीकी की हत्या भी इसी कारण से हुई है।
मामले में लोनकर ने दावा किया कि सिद्दीकी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वे भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े थे। वे सलमान खान के करीबी थे। सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में गिरफ्तार संदिग्ध अनुज थापन की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस फेसबुक पोस्ट की जांच कर रही है।