लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताने वाले सचिन थापन नाम के शख्स ने एक टीवी चैनल से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि उसने ही मूसेवाला को अपने हाथों से मारा है। सचिन ने यह भी दावा किया कि ‘हमें इस हत्या का कोई पछतावा नहीं है और ना ही मूसेवाला को पब्लिसिटी स्टंट या फिरौती के लिए नहीं मारा गया था।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से लगातार इस मामले में अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी मामले में जांच कर रहे अधिकारियों को बताया है कि कनाडा स्थित गोल्डी बराड़ सहित उसके गिरोह के सदस्यों ने एक साजिश रची और सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। इसी बीच अब बिश्नोई को अपना मामा बताने वाले शख्स ने गायक-राजनेता को अपने हाथों से मारने का दावा किया है।

सचिन थापन ने टीवी चैनल को बताया कि बिश्नोई उसका मामा है और वे पंजाब के फाजिल्का जिले के एक ही गांव से हैं। टीवी चैनल द्वारा बताया गया था कि सचिन थापन ने यह फोन एक वर्चुअल नबंर से किया था। सचिन ने दावा किया कि मूसेवाला की हत्या, विक्की मिद्दुखेड़ा की मौत का बदला है। उसने दिवंगत मूसेवाला पर आरोप लगाया कि विक्की के हत्यारों को सिद्धू ने पैसों की मदद व पनाह दी थी।

टीवी चैनल से कथित बातचीत में थापन ने कहा कि मिद्दुखेड़ा मामले में मूसेवाला का नाम सामने आया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और इसलिए हमने उसे मार डाला। उसने कहा कि हमारी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। हम सिर्फ अपने भाइयों की हत्या का बदला ले रहे हैं और अभी तक जो भी किया उसका हमें पछतावा नहीं है। इस दौरान, थापन ने दावा किया कि साल 2021 में गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल की हत्या में मूसेवाला शामिल था।

टीवी चैनल से कथित बातचीत में सचिन थापन नाम के शख्स ने दावा किया कि कोई गैंग कितना भी कहे कि वह मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाएंगे। थापन ने आगे दावा किया कि उनके गिरोह के पास “हॉलीवुड फिल्मों” में दिखने जैसे हथियार हैं। मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के एक सदस्य ने कहा, ‘हम सचिन थापन बिश्नोई द्वारा की गई कथित टिप्पणी की जांच कर रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक, थापन की टिप्पणियों की न तो पुष्टि करते हैं और न ही खंडन करते हैं, लेकिन वह एक संदिग्ध है।