लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित लगातार खबरें इन दिनों सामने आ रही हैं। ताजा मामला यूपी के कुशीनगर का है। यहां एक कपड़ा व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने एक से अधिक बार जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कपड़े के व्यवसायी को मिली धमकी

दरअसल, कुशीनगर के फाजिलनगर कस्बे में कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यवसायी दीपक रौनियार ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए धमकी दी, “पुलिस तुम्हें नहीं बचा सकती, तुम्हारी सुपारी दी गई है। मैं तुम्हें खत्म कर दूंगा। अगर बचा सकते हो तो खुद को बचाने की कोशिश करो।”

रौनियार को चार नवंबर से कॉल आने शुरू हो गए और शनिवार रात को अलग-अलग फोन नंबरों से धमकी भरे कॉल आने लगे। पटहेरवा थाना के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कॉल करने वाले के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

kannauj girl hair: कन्नौज के मेले में एक लड़की के बाल झूले की रॉड में फंस गए, जिसके बाद खाल सहित पूरे बाल खोपड़ी से उखड़ गए, घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, कमजोर दिलवाले इस वीडियो को एक्स पर जाकर न देखें।

आप भी यह भी जरूर पढ़ें-

Etawah Mass Murder Case latest update: कारोबारी मुकेश ने पूछताछ में बताया कि मैं दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता हूं। 8 से 10 दिन में घर आना-जाना लगा रहता था। मैंने दूसरी शादी की थी, मेरी पहली पत्नी की 2005 में कैंसर के कारण मौत हो गई थी।