उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार की सुबह हुए पुलिस एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश जितेंद्र मारा गया। जिले के मुंडाली इलाके में हुए पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी हत्या का आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, बाद में उसकी मौत हो गई।
एक लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 2023 में हुई हत्या के मामले में वांटेड था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर एक लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था।
यह भी पढ़ें – Noida: बदमाशों को पकड़ने फोर्स के साथ फिल्मी स्टाइल में पहुंचे 3 दरोगा, एनकाउंटर कर दो को दबोचा, यूं चकमा दे फरार हुआ लुटेरा
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश ने कहा कि जितेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि जितेंद्र को झज्जर में 2016 में हुए दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, वो 2023 में पैरोल पर बाहर आया था। तब से फरार था।
जानकारी अनुसरा जितेंद्र ने कथित तौर पर 2023 में गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ इलाके में एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की थी। पुलिस ने कहा कि जेल में रहते हुए जितेंद्र लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में आया था। पैरोल से भागने के बाद उसने गिरोह के सदस्यों के साथ काम करना शुरू कर दिया था।
पुलिस को चकमा देकर भागा शातिर
गौरतलब है कि बीते दिनों नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान दो शातिर लुटेरों श्याम कुमार और समीर अली को गिरफ्तार किया था। पुलिस की गोली श्याम कुमार के पैर में लगी थी जिसके बाद उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, वहां से वो पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया। उसकी तलाश जारी है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।