लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, “सलमान खान, हम ये जंग नहीं चाहते थे। लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था.”

मालूम हो कि मुंबई में शनिवार की रात एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। बांद्रा ईस्ट में अपराधियों ने तीन बार विधायक रहे नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया था कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों ने दावा किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हैं।

अपराध शाखा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों – हरियाणा के 23 वर्षीय गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय धर्मराज राजेश कश्यप ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि वे वर्तमान में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से हैं। यह गिरोह कथित तौर पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर गोलीबारी में भी शामिल था, जिनके साथ सिद्दीकी का करीबी संबंध था।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने हत्या की तैयारी के लिए पिछले 25-30 दिनों से इलाके की रेकी करने का भी दावा किया है। जांच में यह भी पता चला कि हमलावरों को एडवांस पेमेंट किया गया था और उन्हें कुछ दिन पहले ही हथियार मिले थे। इसी बीच गैंग ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ले ली है।

मालूम हो कि अपराधियों ने 9 बजकर 15 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी जो अपने बेटे के साथ बांद्रा स्थित अपने दफ्तर से निकले थे को गोली दाग दी। मुंह में रूमाल बांध कर आए शूटर्स ने नेता पर 6 राउंड फायरिंग की। तीन गोली उन्हें लगी और वो जमीन पर गिर गए। अस्पताल ले जाने के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया।