केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के दिल्ली स्थित सरकारी बंगले पर एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे दीवार का एक हिस्सा टूट गया और दीवार में छेद हो गया। हादसे के बाद रिजिजू के सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम रहीम खान है और वह नूंह का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ अपने घर नूंह जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही बस ने उसकी कार में टक्कर मार दी। इस कारण कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और बंगले के दीवार में जाकर टकरा गई। उसने कहा कि यह सिर्फ एक हादसा था। इसके पीछे उसकी कोई योजना नहीं थी। सुरक्षाकर्मियों ने भी उससे पूछताछ की और जवाब मिलने के बाद उसे जाने दिया।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक कैब ड्राइवर ने अपनी गाड़ी केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू के दिल्ली स्थित आवास की दीवार से टकरा दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार का एक हिस्सा टूट गया और उसमें बड़ा सा छेद हो गया।

पुलिस ने आगे कहा कि बस से टकराने के बाद ड्राइवर रहीम खान ने नियंत्रण खो दिया और कैब कृष्ण मेनन मार्ग पर किरेन रिजिजू के आवास की दीवार से जा टकराई। हरियाणा के नूंह के रहने वाले ड्राइवर को घटना के बाद पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान रहीम खान ने कहा कि एक बस ने उसकी कैब को टक्कर मार दी थी जिसके कारण वह केंद्रीय मंत्री के आधिकारिक आवास की दीवार से टकरा गया। पूछताछ के बाद ड्राइवर रहीम खान को रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त रहीम खान अपने परिवार के साथ नूंह जा रहे थे।

जम्मू-कश्मीर में रिजिजू की गाड़ी का हुआ था एक्सीडेंट

इससे पहले आठ अप्रैल को रिजिजू की गाड़ी का जम्मू-कश्मीर में एक्सीडेंट हो गया था। यह हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर हुआ था। दरअसल, उस वक्त एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। उनके सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उन्हें कार से उतारकर सुरक्षित दूसरी गाड़ी में बिठाया था।