Drug Module: ट्राइसिटी चंडीगढ़ में चार साल के अंदर ड्रग्स कारोबार का सरगना बन गए एक नाइजीरियाई शख्स को पंजाब की जीरकपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। जीरकपुर पुलिस की गिरफ्त में आया नाइजीरिया का रहने वाला फ्रांसिस नवाली उर्फ ’फ्रैंक’ कथित तौर पर एक ड्रग मॉड्यूल चला रहा था। पुलिस अब इसे ‘फ्रैंक मॉड्यूल’ कहती है। फ्रैंक सिंथेटिक ड्रग्स बनाने के खतरनाक जुर्म में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि वह मॉड्यूल केमिकल आधारित दवाएं बनाने में माहिर है। इसके अलावा आरोपी अपने ड्रग कार्टेल को छुपाने के लिए एक छोटा सा कैटरिंग कारोबार भी चला रहा था। जीरकपुर पुलिस ने इसके साथ ही ड्रग्स मॉड्यूल के नाइजीरियाई सरगना के काले कारोबार की पूरी मॉडस ऑपरेंडी सार्वजनिक की ।
2019 में विजिटर वीजा पर भारत आया था नाइजीरियाई फ्रांसिस नवाली
पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया कि फ्रांसिस नवाली साल 2019 में विजिटर वीजा पर भारत आया था और दिल्ली के विकास नगर इलाके में रह रहा था। आरोपी ने खुलासा किया था कि उसने लगभग दो साल पहले ड्रग्स की सप्लाइ शुरू की थी, लेकिन पुलिस सूत्रों से पता चला कि फ्रांसिस लगभग पिछले चार वर्षों से ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हम पिछले करीब तीन साल से उसका नाम सुन रहे हैं। वह कम समय में ड्रग डीलरों का मुख्य सप्लायर बन गया था। वह ट्राइसिटी क्षेत्र में ड्रग्स की सप्लाइ करता था।”
नशा के काले कारोबार को छिपाने के लिए खानपान से जुड़ा व्यवसाय
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि फ्रांसिस अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ दिल्ली में रह रहा था और अपने नशीली दवाओं के काले कारोबार को छिपाने के लिए खानपान से जुड़ा एक छोटा सा व्यवसाय चला रहा था। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि फ्रांसिस रसायन आधारित दवाएं बनाने और कोकीन तैयार करने में एक्सपर्ट था। नाइजीरियाई अपने खुदरा विक्रेताओं को कोकीन 10,000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेच रहा था। वे इसे आगे अपने ग्राहकों को 12,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेच रहे थे।
विकास नगर, दिल्ली में मेट्रो पिलर पर बुलाकर देते थे डिलीवरी
पुलिस सूत्रों ने यह भी दावा किया कि इस प्रकार के ड्रग डीलर अपने ग्राहकों को दिल्ली के विकास नगर में बुलाते हैं जहां मेट्रो लाइन के खंभों को ड्रग्स पहुंचाने के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “वे अपने ग्राहकों को एक विशेष खंभे (पिलर) के पास बुलाते थे, जहां उन्हें डिलीवरी दी जाती थी, लेकिन इस बार हमने जाल बिछाया और उसे उसकी जगह से बाहर निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।”
नाइजीरियाई सरगना के अलावा अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने नाइजीरियाई सरगना के अलावा अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 117 ग्राम कोकीन बरामद करने का दावा किया है। इसके अलावा पुलिस ने एक प्वाइंट 32 बोर पिस्तौल और 1,04,500 रुपये ड्रग मनी भी बरामद की।
Bikram Singh Majithia : Punjab Drugs Case में FIR से लेकर राजनीतिक विवाद और बेल मिलने तक की पूरी कहानी | Video
कोकीन सूंघने के लिए ‘बोंग’ का प्रचार कर रहे थे ड्रग्स कारोबारी
पुलिस सूत्रों ने यह भी दावा किया कि नाइजीरियाई फ्रांसिस नवाली उर्फ फ्रैंक ने जांच के दौरान खुलासा किया कि वे बोतलों से कोकीन सूंघने के लिए ‘बॉन्ग’ पद्धति का भी प्रचार कर रहे थे। पुलिस के वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा, “बोंग चिलम जैसी एक ऐसा टूल है जिसका इस्तेमाल धूम्रपान से संबंधित पदार्थों के सेवन में किया जाता है।”