पंजाब के बरनाला में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। आरोपी लखवीर सिंह ने अपने भाई, भाभी और नवजात बच्चे की हत्या कर दी। मोहाली पुलिस ने बताया था कि यह मामला गुरुवार देर शाम को सामने आया था। हालांकि तीनों की हत्या मंगलवार को हुई थी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों में सतबीर सिंह, उनकी पत्नी अमनदीप कौर और उनका नवजात बेटा है।

इस हत्याकांड के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन सदमे हैं। अमनदीप कौर के भाई रणजीत सिंह ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनकी बहन पढ़ी-लिखी थी। उसके पास मास्टर डिग्री थी। वह पीएचडी करना चाहती थी।

रणजीत सिंह ने कहा “उसे हमेशा से पढ़ाई का शौक था। उसने कभी भी आरोपी लखवीर को कुछ नहीं कहा। लखवीर अपने भाई और पति से हमेशा झगड़ा करता रहता था। हमने जब भी अमनदीप से लखवीर के बारे में बात की उसने हमेशा यही कहा कि पारिवारिक मामले में दखल न दें।

मृतक ने छोटे भाई पर कभी नहीं किया शक

रणजीत ने आगे कहा कि वे कभी-कभार पारिवारिक समारोहों में लखवीर से मिलते थे लेकिन वह किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। उसने अपने भाई को भी मार डाला। जिसकी वजह से परिवार की आर्थिक स्तिथी सही हुई थी। लखवीर सिंह के खराब व्यवहार के बाद भी परिवार ने ग्लोबल सिटी में उसे अपने घर में साथ रखा था। परिवार के एक करीबी सदस्य ने कहा कि सतवीर ने कभी अपने भाई पर शक नहीं किया। वह हमेशा कहता था कि लखवीर शराब छोड़ देगा और काम करना शुरू कर देगा।

परिवार के एक सदस्य ने कहा कि लगभग एक महीने पहले आईफोन खरीदने को लेकर परिवार में विवाद हुआ था। उस समय लखवीर ने सतवीर को धमकी दी कि वह एक दिन उसे बिजली के करंट से मार देगा। हालांकि सतवीर ने इसे हल्के में लेकर कहा कि लखवीर ने गुस्से में ऐसा की कह दिया होगा।