राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुश्किलें खड़ी करने के लिए अलगाववादी ताकतों ने लोगों को उकसाने की रणनीति बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिस्तानी अलगाववादी नेता और सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर घाटी में रहने वाले कश्मीरी मुसलमानों को दिल्ली पहुंचने और जी-20 शिखर सम्मेलन समारोह में मुश्किलें पैदा करने के लिए उकसाया है। नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

जुमे की नमाज के बाद दिल्ली में प्रगति मैदान तक मार्च के लिए भी भड़काया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश में छिपे गुरपतवंत सिंह पन्नून ने कश्मीरी मुस्लिम लोगों से जुमे की नमाज के बाद दिल्ली में प्रगति मैदान तक मार्च करने के लिए भी भड़काया है। प्रगति मैदान में ही जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पन्नू ने ऑडियो मैसेज में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर खालिस्तानी झंडा फहराने की भी खुली धमकी दी है। इससे पहले जुलाई की शुरुआत में गुरपतवंत सिंह पन्नून के कनाडा में मारे जाने की अफवाह सामने आई थी।

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक ग्रैफिटी के बाद अब भड़काऊ ऑडियो

खालिस्तानी अलगाववादी नेता की ओर से कश्मीरी मुसलमानों को जी-20 शिखर सम्मेलन में बाधा पहुंचाने के लिए उकसाने के इस ऑडियो मैसेज से कुछ दिनों पहले दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों की दीवारों को खालिस्तान समर्थक ग्रैफिटी से बिगाड़े जाने का मामला सामने आया था। पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग, शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम और नांगलोई सहित मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान रेफरेंडम जिंदाबाद’ जैसे नारे काले रंग के स्प्रे से लिखे पाए गए थे।

ISI और IS K2 एजेंडे से गुरपतवंत सिंह पन्नून के कनेक्शन का भी पता चला

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखने पर दिल्ली पुलिस ने एसएफजे से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ के हवाले से पुलिस अधिकारियों ने तब दावा किया था कि देश विरोधी नारे गुरुपतवंत सिंह पन्नून के आदेश पर लिखे गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना ​​है कि इस बार गुरपतवंत सिंह पन्नून के ऑडियो मैसेज से आईएसआई और उसके K2 (कश्मीर-खालिस्तान) एजेंडे से उसके कनेक्शन का भी पता चला है।

“Khalistan Referendum ISI की साजिश है ..” पूर्व Khalistani Leader ने दुष्प्रचार का पर्दाफाश कर दिया! Video