केरल के कन्नूर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को 12 साल की लड़की ने अपनी चार महीने की चचेरी बहन को कुएं में फेंककर हत्या करने की बात कबूल की। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ​​सोमवार रात को तमिलनाडु के मुथु और अक्कमल की चार महीने की बेटी यासिका लापता हो गई थी, जिसके बाद उसकी तलाश की गई।

पुलिस की पूछताछ में टूट गई लड़की

रिपोर्ट के अनुसार कुछ घंटों की तलाश के बाद यासिका का शव उसके घर के कुएं से निकाला गया। कई दौर की पूछताछ के बाद नाबालिग आरोपी मुथु के भाई की बेटी ने अपराध कबूल कर लिया। पिछले साल मुथु के भाई की मौत के बाद 12 वर्षीय लड़की उनके परिवार के साथ रह रही है। सुबह से ही पुलिस मुथु, उसकी भतीजी और अक्कमल से पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद 12 वर्षीय लड़की टूट गई।

यह भी पढ़ें – पति की हत्या कर लाश को ड्रम में डाल ऊपर से भर दिया सीमेंट, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत, ऐसे खुला राज

मुथु और उसकी पत्नी कूड़ा बीनकर अपना गुजारा करते थे और जब दंपत्ति काम पर जाते थे तो मुथु की भतीजी यासिका की देखभाल करती थी। पूछताछ के दौरान नाबालिग आरोपी ने खुलासा किया कि यासिका के जन्म के बाद उसे लगा कि मुथु और अकम्मल का प्यार और स्नेह उनके नवजात बच्चे पर आ गया है। वो अनदेखा महसूस कर रही थी।

यह भी पढ़ें – शख्स ने इंस्टाग्राम पर डाली शादी की फोटो, Viral हुआ तो अब उसे पकड़ने के लिए खोज रही पुलिस, मामला जान चौंक गए लोग

मुथु के पड़ोसी अजयकुमार ने कहा: “आरोपी हमेशा अपनी बहन के साथ यहां दिखाई देती थी और सामान खरीदने के लिए दुकान पर जाती थी। हम इस खबर को सुनकर हैरान हैं।”

एक अन्य पड़ोसी यूसुफ ने कहा, “मैं उसके चेहरे से समझ सकता था कि 12 वर्षीय बच्ची ने अपराध किया है। इसके अलावा, सोमवार को नाबालिग आरोपी ने कहा कि जब यासिका लापता हुई, तो वह शौच के लिए बाहर गई थी। जब लड़की से पूछा गया कि उसे वापस आने में कितना समय लगा, तो उसने कहा कि 10 मिनट। जब उसने इतना समय बताया, तो मुझे यकीन हो गया कि उसने अपराध किया है।”

फिलहाल पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है। आरोपी की भी पहचान कर ली गई है। अब सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे (बच्ची) किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा, जो आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगा।