Kerala News: केरल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित लड़की ने दावा किया है कि पिछले पांच सालों में 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है, जिसके बाद मामले दर्ज किए गए हैं। काउंसलिंग सेशन के दौरान लड़की द्वारा अपनी आपबीती बताने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) की शिकायत के बाद पठानमथिट्टा पुलिस ने मामले दर्ज किए।

NGO ने चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को दी सूचना

बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला तब सामने आया जब ‘महिला समाक्या’ नामक एक NGO के सदस्य अपने नियमित फील्ड विजिट के तहत लड़की के घर पहुंचे। लड़की द्वारा पिछले पांच सालों में अपने साथ हुई भयावहता के बारे में बताने के बाद NGO ने इसकी सूचना पठानमथिट्टा जिले की चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को दी।

यह भी पढ़ें – छोटा राजन की हालत गंभीर, AIIMS में भर्ती, डी-कंपनी के राज में टिकट ब्लैक करने वाला कैसे बन गया वर्ल्ड डॉन…, दाऊद को क्यों मारना चाहता था?

CWC ने लड़की की काउंसलिंग की और उसने एक मनोवैज्ञानिक (Psychologist) के सामने अपनी आपबीती बताई। काउंसलिंग सेशन के दौरान लड़की ने दावा किया कि उसके साथ ये दुर्व्यवहार तब शुरू हुआ जब वो सिर्फ 13 साल की थी और उसके पड़ोसी ने उसके साथ अश्लील सामग्री शेयर की। अब वो 18 साल की हो गई है।

ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी यौन शोषण

लड़की, जो अपने स्कूल में खेलों में सक्रिय रही है, ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी यौन शोषण के मामलों का भी खुलासा किया। उसने ये भी खुलासा किया कि उसके कुछ वीडियो भी वायरल किए गए थे, जिसने उसके दुख को और बढ़ा दिया।

यह भी पढ़ें – MP News: पूर्व MLA के घर आयकर की रेड, पैसों-संपत्ति के अलावा अंदर जो बरामद हुआ उसे देख छूट गए पसीने

पुलिस ने कहा कि अब तक 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि लड़की का विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में सीडब्ल्यूसी पठानमथिट्टा जिला अध्यक्ष एन राजीव, जिन्होंने शिकायत दर्ज की, ने कहा कि समिति लड़की को जरूरी देखभाल और सुरक्षा प्रदान करेगी।

एन राजीव ने कहा, “मामला गंभीर है। लड़की के साथ तब से दुर्व्यवहार किया जा रहा था जब वो क्लास 8 में थी। वो खेलों में सक्रिय थी, और कथित तौर पर पब्लिक प्लेस पर भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था।”