Kerala Serial Murder Case: केरल के कोझिकोड में साइनाइड देकर (Cyanide Attack) एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या के मामले में अब एक और नया मोड़ आया है। जॉली जोसेफ पर तीन और लोगों को मारने का शक है, जिनमें से दो एक ही परिवार के हैं और एक कांग्रेस नेता (Congress Leader Death Case) भी शामिल है। इस मामले में मृतकों के रिश्तेदार ने जांच की मांग की है। पिछले हफ्ते गिरफ्तार की गई सीरियल मर्डर की मुख्य साजिशकर्ता 47 वर्षीय जॉली से पुलिस पूछताछ कर रही है। जॉली के साथ उसके दो रिश्तेदारों एमएस मैथ्यू और दूसरे पति शाजू स्कारिया को भी गिरफ्तार किया गया। गुरुवार (10 अक्टूबर) को इन सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एक सुसाइड, एक मौत का क्या राज?: पोनमट्टम परिवार की थ्रेसिअम्मा डोमिनिक ने अपने बेटे सुनीश और उसके चचेरे भाई विंसेंट ऑगस्टीन की मौत के मामले की भी जांच करने की बात कही। उसका कहना है कि दोनों का जॉली से लिंक था। विंसेंट की 24 अगस्त 2002 में जॉली की सास अनम्मा के दो दिन बाद मौत हुई थी। उसका शव घर पर लटका हुआ पाया गया था। उस वक्त भी जॉली वहां मौजूद थी। थ्रेसिअम्मा ने मीडिया से कहा कि उनका बेटा सुनीश एक टू-व्हीलर एक्सीडेंट में 17 जनवरी 2008 को मारा गया था। उसकी जॉली और उसके पति रॉय से अच्छी दोस्ती थी। सुनीश ने कथित तौर पर अपनी डायरी में लिखा था कि वह फंस गया है और किसी को भी अपनी जिंदगी में ऐसा नहीं करना चाहिए जैसा उसने किया।
कांग्रेस नेता के परिजनों ने भी मांग उठाईः अब तक किसी ने भी विंसेंट के कथित सुसाइड की जांच नहीं की, जब जॉली को लेकर खुलासे हुए तो सभी हैरान हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें शक है कि इन दोनों की मौत में भी जॉली का हाथ है। एनआईटी कालीकट के पास रहने वाले दिवंगत कांग्रेस नेता एम रामाकृष्णन के परिवार ने इन मामलों में भी जांच की मांग की है।
रियल एस्टेट डील से गहराया शकः रामाकृष्णन के बेटे एमआर रोहित ने कहा कि उनके पिता का एनआईटी कालीकट के पास एक ब्यूटी पार्लर से संपर्क था, जहां जॉली अक्सर आती थी। बेटे को मुताबिक कांग्रेस नेता रियल एस्टेट के कामकाज से ब्यूटी पार्लर जाते थे। 17 सितंबर 2016 को घर लौटते समय उनकी मौत हो गई थी। बेटे ने कहा, ‘मौत से पहले पिता ने एक प्रॉपर्टी बेची थी, जिसके उन्हें 55 लाख रुपए मिलने थे लेकिन नहीं मिले।’
Live Updates National Hindi News, 10 October 2019: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
https://youtu.be/4pNmIq-wZY4
तहसीलदार भी जांच के घेरे मेंः बाद में सामने आया कि जॉली का रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों और स्थानीय राजनेताओं से अच्छा संपर्क था। कोझिकोड जिला कलेक्टर संबाशिव राव ने इस फर्जीवाड़े के केस में तहसीलदार जयश्री वॉरियर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

