केरल के अलाप्पुझा में एक कॉन्स्टेबल ने महिला कलीग को बीच सड़क जिंदा जलाकर मार डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला कॉन्स्टेबल की बाइक में पहले टक्कर मारी। इसके बाद उसने महिला पर पेट्रोल डाला और उसे जिंदा जला दिया। फिलहाल वल्लिकुन्नम पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। जांच के मुताबिक, आरोपी कॉन्स्टेबल अजस एर्नाकुलम जिले में पोस्टेड है और वह 9 जून से मेडिकल लीव पर था। वहीं, महिला पुलिसकर्मी वल्लिकुन्नम थाने में तैनात थी। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी और पीड़िता 2 साल पहले एक साथ काम कर चुके हैं।

यह है मामलाः मामला शनिवार (15 जून) का है। अलप्पुझा जिले के वल्लिकुन्नम में तैनात महिला कॉन्स्टेबल सौम्या पुष्पकरण ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थीं। बताया जा रहा है कि उस दौरान पूर्व कलीग अजस उनका पीछा कर रहा था। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने महिला की बाइक को पहले टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गईं। इसके बाद सौम्या ने भागने की कोशिश की तो आरोपी ने कार से टक्कर मारकर उन्हें दोबारा गिरा दिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने महिला पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटनास्थल महिला के घर से कुछ ही दूरी पर था। इस वारदात को आरोपी ने बीच सड़क पर अंजाम दिया है। इस दौरान उसे भी चोटें लगीं।

National Hindi News, 16 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

Bihar News Today, 16 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कई साल से थी जान-पहचानः पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि सौम्या और अजस कई साल से एक-दूसरे को जानते थे। बताया जा रहा है कि दोनों एक साथ कोच्चि थाने में दो साल तक तैनात भी रहे थे। इस मामले में पुलिस ने अभी कोई खुलासा करने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 वर्षीय सौम्या के दो बच्चे हैं और उसका पति खाड़ी देशों में काम करता है। वहीं, हत्या के आरोपी 33 वर्षीय अजस की शादी अभी नहीं हुई है।