उत्तर प्रदेश के नोएडा में कौन बनेगा करोड़पति शो के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। जब एक व्यक्ति एक महिला को कॉल कर कहा कि आप कौन बनेगा करोड़पति रोजाना फोन पर खेलती इसलिए आपका 35 लाख रुपया का लॉटरी निकला है।
ऐसे हुई 61 हजार की ठगी : दरअसल, एक व्यक्ति ने नोएडा की एक महिला को कॉल कर कहा कि मैं कौन बनेगा करोड़पति शो से बोल रहा हूं और रोजाना फोन पर इस शो में आप खेलती हैं, इसीलिए आपकी 35 लाख रुपए की लॉटरी निकली है। अगर रकम चाहिए तो आप सारे दस्तावेज की फोटो कापी वॉट्सऐप कर दें। साथ ही 61 हजार रुपये भी बैंक खाते में डलवा दें। महिला ने बहकावे में आकर 61 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन से मिलाने के लिए 51 हजार की मांग: जब दोबारा फोन आया तो महिला को संदेह हुआ। फोन करने वालों ने अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी से मिलाने के लिए उनसे 51 हजार रुपए की और मांग की। महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने नोएडा के सेक्टर -39 थाने में शिकायत दी है। महिला मूलरूप से बिहार के जिला समस्तीपुर निवासी कंचन देवी सेक्टर-37 छलेरा में परिवार के साथ रहती है।
देश का सबसे लोकप्रिय शो: बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति सोनी टीवी पर आने वाला सबसे लोकप्रिय शो है। यह इस साल अपने 11वें सीजन को पूरा करने जा रहा है। दरअसल यह शो एक क्विज शो है। इस शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 10 करोड़ रुपये तक का इनाम दिया जाता है। इस शो का संचालन अमिताभ बच्चन करते है। इस शो के नाम पर ठगी करने का यह मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं।
