दिल्ली के शाहदरा में एक महिला को केबीसी में 35 लाख जीतने का झांसा देकर उनसे 87 हजाए रूपए ऐंठ लिए गए। पीड़िता शाहदरा के पश्चिमी रोहताश नगर की रहने वाली है। महिला ने बताया कि 9 सितंबर को उनके पास व्हाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने कहा कि उन्हें केबीसी में इनाम के लिए चुना गया है। और महिला को झांसे में लेकर आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता नंबर ले लिया।

यूं लूटी रकमः पीड़िता ने बताया कि जब उसने पूरी डिटेल आरोपी को भेज दी तो आरोपी ने उससे इनाम की रकम भेजने के लिए फाइल चार्ज के रूप में तीन हजार रूपए मांगे। पीड़िता ने तुरंत आरोपी के खाते में पैसे डलवा दिए। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की फीस का बहाना बनाकर आरोपी ने पीड़िता से 19 हजार रूपए ऐंठे। आरोपी यही नहीं रूका उसने महिला को कहा कि उनके पास सेविंग अकाउंट है। इसे चालू खाता कराने के बाद ही रकम जमा कराई जाएगी। अकाउंट चालू खाता कराने की एवज में आरोपी ने महिला से 25 हजार रूपए मांगे।
National Hindi News, 12 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
चेन बाइक रखी गिरवीः पीड़िता से अब तक 47 हजार रूपए ऐंठने के बाद आरोपी यही नहीं रूका। उसने महिला से इनकम टैक्स के लिए 35 हजार रूपए की डिमांड की। इसके लिए महिला ने अपनी चेन और बाइक तक गिरवी रख रूपए अदा किए। इसके बाद आरोपी ने महिला से मिठाई खाने के लिए पांच हजार और ऐंठ लिए।

सर्वर डाउन होने का बहाना बनायाः पीड़िता ने बताया कि इतनी रकम ट्रांसफर करने के बाद भी जब उनके खाते में 35 लाख नहीं आए तो उन्होंने आरोपी को फोन मिलाया। इस पर आरोपी ने सर्वर डाउन होने का बहाना बना दिया और कुछ देर बाद फोन बंद कर दिया। पीड़िता को जब अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई।