Katihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले में एक महिला द्वारा एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ और परेशान करने का आरोप लगाने के बाद उसे बुरी तरह पीटा गया, जबरन उसका सिर मुंडवा दिया गया और दाढ़ी कटवा दी गई, उसे जूतों की माला पहनाई गई और उसकी परेड निकलाई गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक आनंद को हिरासत में ले लिया, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराए जाने को लेकर बाद में उसे रिहा कर दिया गया।
मिल मालिक राजीव कुमार की पत्नी ने कर्मचारी आनंद पर लगाया परेशान करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक आनंद नाम का आरोपी कटिहार के काबर गांव में राजीव कुमार नाम के कारोबारी की आटा मिल में काम करता था। कुछ समय के बाद अपनी नियमित आवाजाही के जरिए आनंद ने राजीव कुमार की पत्नी के साथ अपनी जान-पहचान को काफी गहरा कर लिया। इसके बाद आनंद और महिला दोनों के बीच फोन पर भी बातचीत होने लगी थी। हालांकि, बातें तब खराब हो गईं जब महिला ने दावा किया कि आनंद ने उसे पिछले तीन महीनों से परेशान किया है।
अनवांटेड कॉल और घर में घुसकर छेड़खानी की शिकायत पर महिला के परिजनों का एक्शन
मिल कारोबारी राजीव कुमार की पत्नी ने अपने कर्मचारी आनंद पर लगाया कि वह अवांछित कॉल कर रहा है और यहां तक कि जब उसका पति बाहर था तो उसके घर के अंदर भी घुस गया था। उसने आरोप लगाया कि आनंद ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद जब महिला ने शोर मचाया तो उसके परिवार के सदस्यों ने आनंद को पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी को खूंटे से बांध दिया गया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में समाज में उसे शर्मिंदा करने के लिए उसका सिर और दाढ़ी मुंडवा दी गई। उसे जूतों की माला पहनाई गई।
आनंद ने महिला से फोन पर बातचीत की बात कबूला, लेकिन बाकी आरोपों से किया इनकार
महिला ने यह भी दावा किया है कि आरोपी युवक आनंद ने उसके पति को डराया और धमकाया था कि वह उससे बात न करे वर्ना उसे मार दिया जाएगा। दूसरी ओर, आनंद ने कहा कि वह निर्दोष है। उसने आरोप लगाया कि महिला नियमित रूप से उसे फोन करती थी और उसे घर आने के लिए कहती थी। महिला के साथ लगातार फोन पर बातचीत की बात स्वीकार करने के बावजूद आनंद ने उसके साथ किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते से इनकार किया।