चित्रकूट जिले में पहाड़ी थाना क्षेत्र के नांदी गांव में करवा चौथ व्रत पूजन के दौरान कथित तौर पर प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से घायल हुए हिस्ट्रीशीटर प्रेमी की मौत हो गयी है। पहाड़ी के थानाध्यक्ष (एसओ) जयशंकर सिंह ने शनिवार को बताया कि 2001 में पहाड़ी थाने से हिस्ट्रीशीटर घोषित अखिलेश मिश्रा (36) और उसकी कथित प्रेमिका को गुरुवार की शाम करवा चौथ व्रत पूजन के दौरान महिला के घर में उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया था।

 प्रेमिका के चक्कर में हिस्ट्रीशीटर की मौत:  घायल हिस्ट्रीशीटर की शुक्रवार को प्रयागराज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। उसकी प्रेमिका का इलाज सतना (मध्य प्रदेश) के अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और महिला के पुराने प्रेम संबंध थे जिनका विरोध करने पर हिस्ट्रीशीटर ने कुछ दिन पूर्व महिला के पति और उसके सास-ससुर को मारपीट कर गांव से निकाल दिया था।

National Hindi News, 19 October 2019 Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

पुलिस ने किया मामला दर्ज:  उसने महिला के अन्य परिजनों को भी गांव से जाने के लिए धमकाया था। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ सहित 11 मुकदमे चित्रकूट और सतना की विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं। सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के भाई धर्मेंद्र मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर महिला के परिजनों नीरज, विकास, शानू, नीलेश और गोंविद की तलाश की जा रही है।

https://youtu.be/MuND8p6F4ZU

पहले से शादीशुदा है अखिलेश मिश्रा:  गौरतलब है कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक अखिलेश मिश्रा अपनी पत्नी को पीटता था। इस कारण पत्नी मंजू देवी 2018 में अपने सात वर्षीय पुत्र शिवा को साथ लेकर मायके (सतना मप्र) में रह रही है। पत्नी ने पति पर दहेज अधिनियम के तहत थाना पहाड़ी में मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक अखिलेश सन 2001 में थाना पहाड़ी का हिस्ट्रीशीटर घोषित हुआ था। अभी भी इसके खिलाफ थाना पहाड़ी व सतना में पुलिस मुठभेड़ सहित कुल ग्यारह मामले दर्ज है।