कर्नाटक के बेलगावी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक अधेड़ उम्र के शख्स ने एक महिला की नाक सिर्फ इसलिए काट डाली क्योंकि आंगनवाड़ी के बाहर खेल रहे बच्चों ने शख्स के बगीचे से फूल तोड़ लिए थे। घटना के बारे में जानकर आस-पास के लोग हैरानी जाता रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को बेलगावी जिले के बासुरते गांव में हुई। आरोपी कल्याणी मोरे ने फूल तोड़े जाने को लेकर पहले सुगंधा मोरे (50) से झगड़ा किया और फिर उसकी नाक काट दी। खून से लथपथ सुगंधा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
महिला आंगनवाड़ी सहायिका का काम करती है
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता बासुरते गांव में आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में काम करती हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी कल्याण मोरे गांव का ही रहने वाला है। महिला के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि घटना नए साल के दिन हुई थी।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को आंगनवाड़ी के बच्चे बाहर खेल रहे थे। उन्होंने पास में रहने वाले कल्याण के घर से कुछ फूल तोड़ लिए। इससे परेशान होकर उसने बच्चों को पीटने की कोशिश की लेकिन सुगंधा ने बीच में आकर उसे ऐसा करने से रोक दिया। इस बात से आरोपी गुस्से में आ गया। वह घर के अंदर गया और हंसिया लेकर आया। इसके बाद आंगनवाड़ी सहायिका पर हमला किया और उसकी नाक काट दी। इस संबंध में मंगलवार को काकती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई का जा रही है।