कर्नाटक के मेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लेखिका (जो कि एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है) को बदनाम करने की नियत से उसके ही साथियों ने शर्मनाक कदम उठा लिया। जिसमें उन्होंने 58 वर्षीय महिला का मोबाइल नंबर व ईमेल कई सार्वजनिक जगहों पर लिख दिया। जिसके बाद, महिला को सैकड़ों फोन कॉल व अश्लील मैसेज आने लगे। पुलिस ने अब इस मामले में एक लेक्चरर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मेंगलुरु पुलिस ने बताया कि एक 58 वर्षीय महिला का फोन नंबर और ईमेल कई सार्वजनिक जगहों व शौचालयों की दीवारों पर लिखकर उसकी प्रतिष्ठा को खराब करने के आरोप में एक लेक्चरर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों की पहचान बंटवाल के अर्थशास्त्र लेक्चरर प्रदीप पुजारी (36), बेलथांगडी के प्रकाश शेनॉय (44) और हेबरी के शारीरिक शिक्षा निदेशक तारानाथ बीएस शेट्टी (32) के रूप में की गई है।

पुलिस के एक सूत्र ने कहा, इन आरोपियों ने मैसूर, मदिकेरी, चिक्कमगलुरु, मुदिगेरे, बालेहोन्नूर, एनआर पुरा और शिवमोग्गा सहित राज्य के कई जगहों में स्थित सार्वजनिक शौचालयों और बस स्टैंडों की दीवारों पर फोन नंबर और ईमेल पता लिखा था। घटना का पता तब चला जब महिला को यौन संबंध बनाने के लिए फोन आने लगे। टीचिंग स्टाफ के रूप में करीब 31 साल का अनुभव रखने वाली पीड़िता कई किताबों की लेखिका भी हैं और उन्हें प्रादेशिक स्तर पर कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पिछले साल नवंबर और दिसंबर में पीड़िता के साथियों, कॉलेज प्राचार्यों और कॉलेजिएट शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आपत्तिजनक सामग्री वाले सैकड़ों पोस्टकार्ड और अंतर्देशीय पत्र भेजे थे। इसके अलावा, पीड़िता को कई बार अश्लील व्हाट्सएप मैसेज भी भेजे गए थे। पुलिस के मुताबिक, इस घटनाक्रम के दौरान कई अज्ञात लोगों ने महिला को करीब 500 बार फोन कर यौन संबंध बनाने और अभद्र भाषा में बात करने का काम किया है।

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला ने संदेह जताया है कि कुछ लोग कॉलेज में प्रशासनिक और नियुक्ति के मुद्दों का बदला लेने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी के अनुसार, कुछ संदिग्धों के ट्रैक रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला कि जहां-जहां ये मोबाइल नंबर व ईमेल वाले पोस्टर चिपकाए गए थे, वहां इनकी मौजूदगी थी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के भी कई सबूत सामने आए हैं, जिनके मद्देनजर इनकी गिरफ्तारी की गई है।