कर्नाटक से एक विधायक के द्वारा कॉलेज प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि जनता दल (सेक्युलर) के नेता एक कॉलेज के दौरे पर थे। जहां उन्होंने बातचीत के दौरान नाराज होकर प्रिंसिपल पर थप्पड़ बरसा दिए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बीते 20 जून की बताई जा रही है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनता दल (सेक्युलर) के नेता व मांड्या से विधायक एम श्रीनिवास एक कॉलेज पहुंचे थे। वे कॉलेज में नई बनी कंप्यूटर लैब का मुआयना करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने प्रिंसिपल से कुछ पूछा, जिसका वह सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए। इतने में ही जेडीएस के विधायक श्रीनिवास गुस्से में प्रिंसिपल को डांटने लगे।

इस घटना के दौरान प्रिंसिपल के साथ कॉलेज के अन्य शिक्षक, कर्मचारी और स्थानीय मीडिया के लोग मौजूद थे। विधायक श्रीनिवास ने पहले प्रिंसिपल को डांट लगाई और फिर थप्पड़ जड़ दिए। विधायक ने एक बार नहीं बल्कि कई बार प्रिंसिपल पर हाथ उठाया। विधायक ने कॉलेज के उच्च पद पर बैठे व्यक्ति का कोई लिहाज नहीं किया और उनके सहकर्मियों के सामने ही उन्हें बेइज्जत कर दिया। बताया जा रहा है कि विधायक श्रीनिवास बीते 20 जून को कॉलेज में पहुंचे थे।

जनता दल (सेक्युलर) के नेता व विधायक के द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ किया दुर्व्यवहार कैमरों में कैद हो गया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज का नाम नलवाड़ी कृष्णा राजा वेडियार आईटीआई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक श्रीनिवास प्रिंसिपल को बार-बार थप्पड़ मार रहे हैं।

नलवाड़ी कृष्णा राजा वेडियार आईटीआई कॉलेज में जब यह घटना हुई तो अधिकारी व अन्य स्थानीय नेता चौंक गए, जिसे वीडियो में भी देखा जा सकता है। 20 जून की बताई जा रही घटना का वीडियो सामने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो पर जवाब देते हुए लिखा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। विधायक के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।