कर्नाटक में 6 मार्च को बेलागावी इलाके में स्थित बैंक में एक डकैती को अंजाम दिया गया। यह डकैती फिल्मी अंदाज में दी गई थी, जिसमें चोरी के बाद सभी सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया था। फिर सभी लॉकरों की नकली चाभियों को इस्तेमाल में लाया गया था। हालांकि, अब इस डकैती का मुख्य आरोपी बसवराज पुलिस की गिरफ्त में है। बसवराज ने बताया कि उसने यह डकैती एक क्राइम फिक्शन पढ़कर अंजाम दी थी।

मामले में जानकारी के अनुसार, बीते 6 मार्च को बेलागावी के डिस्ट्रिक्ट क्रेडिट कोऑपरेटिव (DCC) बैंक में डकैती डाली गई थी। जिसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि बैंक में काम करने वाला क्लर्क बसवराज सिदलिंगप्पा हुनाशिकट्टी ही पूरी वारदात का मास्टरमाइंड था। पुलिस ने जब बसवराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने ही एक हॉलीवुड क्राइम फिक्शन को पढ़कर डकैती को अंजाम दिया था।

बसवराज ने पुलिस को बताया कि उसने ही सभी लॉकरों की नकली चाभी बनवाई थी। फिर लूटा हुआ सामान एक गन्ने के खेत में गाड़ दिया था। जिसमें 4 करोड़ रुपये कैश और 3 किलो सोना छिपाया गया था। इसके बाद बसवराज ने पूरी घटना को सिलसिलेवार ढंग से पुलिस को बताया। जब पुलिस ने एक लॉकर को न लूटने की बात पूछी तो बसवराज ने बताया कि वह लॉकर एक साधु का था।

बसवराज ने कहा कि बैंक के एक लॉकर में 6 लाख रुपये और कुछ सोना रखा हुआ था। वह लॉकर मुरुगोड के साधु का था, इसलिए उसने कुछ नहीं चुराया। बसवराज ने बताया कि उसे क्राइम फिक्शन पढ़ने और देखने का शौक है। एक क्राइम फिक्शन को पढ़ने के बाद और कुछ हॉलीवुड हाइस्ट सीरीज देखने के बाद ऐसा आइडिया आया था। बसवराज ने बताया कि वह इस डकैती की प्लानिंग अगस्त, 2021 से कर रहा था।

पुलिस की मानें तो बसवराज ने इस काम को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया। साथ ही उसने इस डकैती में जल्दबाजी इसलिए नहीं दिखाई, क्योंकि वह जानता था कि मार्च महीने में बैंक में कर्ज वसूली का पैसा भी आ जाएगा। इसके अलावा भारी मात्रा में लूटी हुई रकम और सोना ले जाने के लिए भी व्यवस्था करनी थी। वहीं, पुलिस ने इस मामले में बसवराज के अलावा संतोष कलप्पा कंबरा और गिरीश नाम के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।