कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ के बल्लारी में अज्ञात लोगों ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या पर सीएम बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने दुख जताया है और कड़े एक्शन की बात कही है।
पोल्ट्री शॉप के मालिक थे प्रवीण
जानकारी के मुताबिक प्रवीण नेट्टारू, बल्लारी इलाके में पोल्ट्री शॉप के मालिक थे। इसके अलावा वह भाजपा युवा मोर्चा (BJP Youth Wing) के नेता भी थे। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रवीण करीब 09:30 बजे दुकान बंद कर बाहर आए ही थे कि केरल के नंबर पर रजिस्टर्ड बाइक पर दो लोग उसकी ओर आए। जिन्हें देखकर प्रवीण बचने के लिए पड़ोसी की दुकान की ओर भागे लेकिन हमलावरों ने प्रवीण के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
पुलिस को शक- बदले के लिए हुई हत्या
घटना के बाद प्रवीण को पुत्तूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हाल ही में दक्षिण कन्नड़ जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और पुलिस को शक है कि प्रवीण को बदला लेने के लिए मारा गया होगा। केलंजे में अपनी दादी के साथ रहने वाले 19 वर्षीय चित्रकार मसूद (Painter Masud) की हत्या कर दी गई। इस मामले में पकड़े गए सभी 8 आरोपी कथित तौर पर दक्षिणपंथी समूहों (Right Wing) से जुड़े हैं।
सीएम बोम्मई बोले- होगा कड़ा एक्शन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) की बर्बर हत्या की निंदा की है। सीएम बोम्मई ने कहा कि ऐसे जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनन दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रवीण की आत्मा को शांति मिले और ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
पूरे इलाके में फैला तनाव
बल्लारी इलाके में मंगलवार देर रात हुई भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया था। भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के विरोध में दक्षिण कन्नड़ में बल्लारी (Bellare) और पुत्तूर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेता (BJP) की हत्या के बाद इलाके में तनाव है, हालांकि पुलिस ने बताया है कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।