Bengaluru Crime News: बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने कथित तौर पर बेंगलुरु में बीफ ले जा रहे वाहनों और उनमें सवार लोगों पर एक समूह द्वारा हमला करने के बाद कई मामले दर्ज कर विभिन्न आरोपों में 23 लोगों को गिरफ्तार किया। बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोड्डाबल्लापुर में रविवार सुबह हुई इस घटना में गिरफ्तार किए गए लोगों में से 16 श्रीराम सेना के कार्यकर्ता थे और सात कथित बीफ तस्कर थे।
बीफ ले जा रहे वाहनों पर हमला और कथित तस्करों की परेड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस के मुताबिक, श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने छह वाहनों को रोका और उनमें से एक कार को आग लगा दी गई। कथित तौर पर वाहनों पर हमले और कथित बीफ तस्करों की परेड दिखाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए हैं। बेंगलुरु ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालदंडी ने कहा कि रविवार सुबह करीब 5.45 बजे घटना हुई। स्थानीय लोगों और पीड़ितों से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर से कथित तौर पर बीफ ले जा रहे छह वाहनों को श्रीराम सेना के सदस्यों ने रोका
बालदंडी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर से कथित तौर पर बीफ ले जा रहे छह वाहनों को टी बी सर्कल, डोड्डाबल्लापुर में रोका गया। एसपी ने कहा कि वाहन में बैठे लोगों पर श्रीराम सेना के सदस्यों ने हमला किया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने तीन मामले दर्ज किये हैं। एक मामला श्रीराम सेना के 16 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित बीफ तस्करों पर हमला करने और एक कार में आग लगाने का था। वहीं प्रतिबंधित मांश बीफ की तस्करी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र में बीफ तस्करी के आरोप में पिटाई के बाद एक युवक की मौत, 11 संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार
इससे पहले कर्नाटक के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नासिक में कुछ दिनों पहले कथित तौर पर कार में गोमांस ले जाने के आरोप में भीड़ ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। पिटाई के बाद उनमें से एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में घोटी थाना की पुलिस ने 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक अहमदनगर से प्रतिबंधित मांस को मुंबई ले जा युवकों की पहचान अफान अब्दुल माजिद अंसारी और नासिर शेख के रूप में हुई। गौरक्षक समूह के सदस्यों उनकी कार को रोक कर जांच की और बीफ के शक में दोनों पर हमला कर दिया था।