कानपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। सरकार के क्राइम कम होने के दावों के बीच कानपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। पति-पत्नी और बच्चे का शव रस्सी में बंधा मिला है।
कानपुर के फजलगंज में बस डिपो के पास एक दुकान में तीन लोगों का शव मिला है। तीनों मृतकों के शव रस्सी में बंधे मिले। इनमें एक युवक, महिला और एक 12 साल का बच्चा शामिल है। मृतकों की पहचान प्रेम कुमार, उनकी पत्नी गीता देवी और बच्चे नैतिक के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा, इनकी हत्या करने के बाद मृतक की बाइक पर ही सवार होकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने में जुटी है ताकि हत्यारे का कुछ सुराग मिल सके।
पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी है। जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही घटना स्थल के आसपास भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। टीम घटना के सभी पहलुओं पर जांच करने में जुट गई है। पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। यूएनआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि फजलगंज उचवा निवासी प्रेमकिशोर जनरल स्टोर की दुकान चलाता था। दुकान उसके घर में ही थी, जहां वो अपनी अपनी पत्नी गीता और बेटे नैतिक के साथ रहता था। उसके दो बच्चे और भी हैं, जो प्रेमकिशोर के भाई के साथ रहते थे।
शनिवार सुबह पड़ोसी ने प्रेमकिशोर के भाई को फोन कर जानकारी दी कि दूध दुकान के बाहर रखा है। प्रेमकिशोर काफी देर से फोन नहीं उठा रहा है। भाई जब घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि वहां तीनों का शव पड़ा था। शव कंबल से ढके थे। जिसके बाद भाई ने फोन करके पुलिस को सूचना दी।
तीन लोगों की हत्या सुनकर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को एक सपा नेता को बीच सब्जीमंडी में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली मारने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए थे।