उत्तर प्रदेश के मशहूर औद्योगिक शहर कानपुर के एक इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अचानक से गोलियां तड़तड़ाने लगी। जो जहां था बस वहीं ठहर गया, लेकिन यह कोई एनकाउंटर नहीं था बल्कि एक गुस्साए पिता की सनक थी, जिसने सभी को सहमा कर रख दिया। मामला जब ठंडा नहीं हुआ तो पुलिस बुलानी पड़ी, जिसके बाद पुलिस को भी बुलेट प्रूफ जैकेट पहननी पड़ी।

दरअसल, पूरा मामला कानपुर के श्याम नगर इलाके का है, जहां एक शेयर कारोबारी का अपने बेटे से किसी बात पर विवाद हो गया। फिर क्या था कारोबारी ने न आव देखा और न ताव, निकाली लाइसेंसी बंदूक और लगा फायरिंग करने; जिसके कारण पूरे इलाके के लोग सन्न रह गए। बताया जा रहा है कि शेयर कारोबारी ने दो घंटे के भीतर करीब 30 राउंड फायरिंग कर डाली।

घटना की सूचना के बाद जब पुलिस इलाके में पहुंची तो उसे भी बुलेट प्रूफ जैकेट पहननी पड़ी। क्योंकि शेयर कारोबारी ने पुलिस वालों पर भी फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिसवालों ने कारोबारी को काबू में किया। कारोबारी ने दो घंटे से ज्यादा समय तक तांडव मचाकर रखा।

श्याम नगर इलाके में दहशत फैलाने और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने वाले आरोपी शेयर कारोबारी का नाम राजकुमार दुबे बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दुबे का अपने बेटे सिद्धार्थ दुबे के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद राजकुमार दुबे ने घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। पुलिस को घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी थी।

पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने शेयर कारोबारी को फायरिंग बंद कर सरेंडर करने को कहा था तो उसने पुलिए पार्टी पर हमला बोल दिया। जिसके कारण पुलिस के वाहनों के शीशे टूट गए और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। किसी तरह आरोपी पर काबू पाया गया। फिर उसे हिरासत में लेकर पुलिस के कुछ जवान मेडिकल के लिए लेकर चले गए।

इस सनसनीखेज घटना पर डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि कारोबारी राजकुमार का अपने बेटे सिद्धार्थ और बहू से विवाद चल रहा था, तभी बात बिगड़ी और कारोबारी ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से लगभग 2 घंटे में 30 फायर किए, हालांकि जांच का विषय है कि किस बात पर विवाद हुआ था और फायरिंग करने जैसी नौबत कैसे आ पहुंची।