उत्तर प्रदेश के कानपुर में मर्चेंट नेवी में तैनात इंजीनियर ने एक युवती को पहले शादी का झांसा दिया और फिर उसके साथ शारिरीक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसका शारिरीक शोषण करने के बाद उसने अपने दोस्तों से गैंग रेप भी करवाया था। वहीं युवती का यह भी आरोप है कि आरोपी के परिवार वालों ने भी उसे शादी करावाने का झूठा वादा किया था और बाद में उसके पिता ने उससे मार पीट भी की थी। मामले में पीड़िता बीते कई माह से थाने के चक्कर लगा रही थी, मगर उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई और केस तक दर्ज नहीं हुआ। बता दें कि अंत में युवती ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि कानपुर की रहने वाली युवती लखनऊ में काम करती थी। मामले में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ काम करने वाले अविनाश पांडेय ने उसकी दोस्ती डेढ़ साल पहले मर्चेंट नेवी में तैनात प्रशांत से कराई थी। इसके बाद दोनो की दोस्ती प्यार में बदल गई और एक दूसरे का मिलना-जुलना शुरू हो गया। गौरतलब है कि प्रशांत कानपुर के विनायकपुर का रहने वाला है और वह वर्तमान में मुंबई में मर्चेंट नेवी में सेकेंड इंजीनियर के पद पर तैनात है। मामले में पीड़िता ने बताया कि प्रशांत ने गोमती नगर में रूम ले रखा था। वहां पर वह एक कोर्स के लिए आने वाला था। उसने कहा था कि हम 6 महीने तक यहां रहेंगे इसके बाद शादी कर लेंगे।

National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आरोपी ने दिया अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकीः पीड़िता का आरोप है कि प्रशांत ने लखलऊ में रूम लेकर मेरे साथ 6 माह तक लिविंग रिलेशनशिप में रह रहा था। इस दौरान उसने मेरे अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए थे। इसके साथ ही उसने अपने कई दोस्तों के साथ गैंग रेप भी कराया है। कई दिनों के बाद पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो वह अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने उससे मारपीट कर उसे घर से बाहर भी निकाल दिया।

आरोपी ने किया सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो को वायरलः युवती के मुताबिक उसके साथी अविनाश ने उसकी दोस्ती यह कह कर करवाई थी कि प्रशांत तुम्हें बहुत पसंद करता है और वह तुमसे शादी करना चाहता है। उसने यह भी बताया कि उन दोनों की दोस्ती जब आगे बढ़ी तो प्रशांत ने उसका कई बार शोषण किया। इसके बाद जब उसने शादी के लिए उससे कहा तो उसने कहा कि ठीक है घर में बात करूंगा। प्रशांत के पिता ने कई बार युवती के साथ मारपीट भी की है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी भी देता था। उसने यह भी बताया कि वह कुछ फोटो को सोशल मीडिय पर वायरल भी कर चुका है।

पैरेंट्स ने भी किया झूठी शादी का वादाः मामले में पीड़ित युवती ने बताया कि जब वह प्रशांत के पैरेंट्स से मिली थी तो शुरुआत में उन्होंने कहा था कि बेटे की शादी उससे करा देंगे। लेकिन बाद में उन्होंने भी शादी करवाने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत लखनऊ के गोमती नगर थाने में की थी। युवती ने बताया कि जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने कानपुर के कोतवाली में इसकी शिकायत की और इसके बाद यहां भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद प्रशांत और उसके पिता ने फोर व्हीलर से उसे अगवा कर लिया और उसेक साथ मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान दोनों ने उसे चाकू दिखाकर कुछ पेपर में साईन भी करवाया। इसके बाद वह मौका देखकर चलती गाड़ी से कूद गई और अपनी जान बचाई।

मामले में अधिवक्ता का बयानः अधिवक्ता रवि उत्तम राणा के मुताबिक पीड़िता कानपुर की रहने वाली है। वर्तमान में वो लखनऊ में रह रही है। वहीं लड़का मर्चेंट नेवी में तैनात है और वह भी कानपुर का रहने वाला है। पीड़िता पिछले 6 माह से लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे। मामले में उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारिरीक शोषण किया और अपने दोस्तों से भी उसका सामुहिक बलात्कार करवाया। मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की लेकिन उसके शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कोर्ट के आदेश के बाद मामला हुआ दर्जः मामले में अधिवक्ता ने यह भी कहा कि किसी के माध्यम से वह मेरे पास आई और उन्होंने भी थाना कोतवाली में प्रर्थना पत्र देकर सबत दिया। उन्होंने उसे सीओ साहब के सामने पेश भी कराया। बात दें कि इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें लगा की पुलिस से कोई मदद नहीं मिलेगी तो उन्होंने माननीय न्यालय कानपुर में 156 तीन में प्रार्थना दाखिल करने को कहा। बता दें कि इसके बाद न्यालय ने संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना बिठूर को आदेश दिया।