Kanpur Couple Suicide: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दुखाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपति ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दंपति ने चार साल पहले ही शादी की थी। सुसाइड से पहले वे गले लगकर रोए और फिर जहर खा ली। दंपति के असमय मौत से घर से कोहराम मच गया है। परिजन इस घटना के पीछे का कारण नहीं समझ पा रहे हैं। मौके पर से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है। फॉरेंसिक की टीम को सबूत इकट्ठा करने लिए बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें – सहारनपुर : प्रेमी ने बनाई दूरी तो तड़प उठी प्रेमिका, बात करने पहुंची उसके घर, फिर…
घटना जिले के पनकी इलाके की है। यहां रहने वाले अल्केश ने 4 साल पहले सलोनी से लव मैरिज की थी। शादी के दो साल पहले उसकी सलोनी से एक बस में मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। ऐसे में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, जिसका परिजनों ने भी कोई विरोध नहीं किया। कारण ये कि दोनों एक ही जाति के थे।
दंपति सुबह कमरे से बाहर नहीं निकला
जानकारी अनुसार अल्केश ट्रक चलाया था, जिससे उसकी अच्छी कमाई होती थी। शादी में सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन बीते सोमवार दंपति सुबह में कमरे से बाहर नहीं निकला। जब परिजनों ने जाकर देखा तो वो सन्न रह गए।
यह भी पढ़ें – पांच साल से रिलेशनशिप में था कपल, घरवालों ने अलग-अलग तय कर दी शादी, फिर…, लवस्टोरी का अंत कर रहा इमोशनल
परिजन जो दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए थे ने देखा कि अल्केश और सलोनी बिस्तर पर बेहोश पड़े थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। ऐसे में वे दोनों को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों ने सल्फास खाकर जा दी है। ये जानकर परिजन हैरान रह गए।
घटना के बाद परिवार के साथ ही पड़ोसी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि दोनों पति-पत्नी बड़े प्रेम से एक-दूसरे के साथ रहते थे। दोनों में कभी लड़ाई-झगड़े नहीं होते थे। ऐसे में किसी को ये समझ नहीं आ रहा कि आखिर दोनों ने ये एक्सट्रीम स्टेप क्यों उठाया। फिलहाल फॉरेंसिक टीम दंपति के कमरे की तलाश कर रहे हैं। कल दंपति का पोस्टमार्टम किया गया।