उत्तर प्रदेश: एसटीएफ की कानपुर यूनिट के प्रभारी और उनकी टीम ने झांसी के 50 हजार के चरन सिंह उर्फ चंदन पटेल को गिरफ्तार किया है। चरन सिंह बघेरा, टहरौली झांसी का रहने वाला है। इसी साल अप्रैल में हुई बघेरा गांव निवासी पूर्व प्रधान पप्पू उर्फ राजेश पटेल की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश तेज करते हुए उस पर 50 हजार नगद इनाम भी रखा था। चरन की आसपास के गांवों के साथ टीकमगढ़, एमपी तक हनक थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरन सिंह को पूर्व प्रधान पप्पू पटेल पर शक था कि वह पुलिस के साथ मिलकर उसका एनकांउटर कराना चाह रहा। इसी शक की वजह से चरन सिंह ने पप्पू से सुलह करने के लिए उसने टीकमगढ़ बुलाया। बुलाने के बाद आरोपी ने पूर्व प्रधान को बियर में नींद की गोली मिलाकर पिला दिया। फिर अपने साथियों के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पेट्रोल डालकर चेहरा जलाया और जंगल में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। इस दौरान मृतक के पैर भी कुल्हाड़ी से काट दिए।
National Hindi News 14 Sep 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
https://youtu.be/pMpTHAeGl_A
बता दें कि, एसटीएफ कानपुर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम यादव ने बताया कि काफी समय से चरन सिंह की तलाश थी, लेकिन मोबाइल का प्रयोग न करने के चलते शातिर हत्थे नहीं चढ़ रहा था। वह अक्सर वाईफाई और हॉट स्पाट के जरिए लोगों से नेट कालिंग करके बातचीत करता था। चरन की तलाश में एटीएफ यूनिट झांसी में डेरा जमाए थी। सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन गांव के इर्द गिर्द मिलने पर घेराबंदी की गई थी। शुक्रवार को उसे गढ़ गिलावली तिराहे के पास से दोपहर 12:30 बजे गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, 450 रुपये व मोबाइल बरामद हुआ है। आरोपित के खिलाफ करीब 24 से अधिक मुकदमे हैं।

