यूपी के कन्नौज से दिल को दुखाने वाली खबर सामने आई है। यहां हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गांव के बदमाश किस्म के लोगों ने फायरिंग कर दी। हमले में सिपाही सचिन राठी की गोली लगने से मौत हो गई। गोली लगने के बाद इलाज के लिए सिपाही को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना और उसके बेटे को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी। वे सिपाही को गोली मारने के बाद घटना स्थल से भागने की कोशिश कर रहे थे। घटना धरनी धीरपुर नगरिया गांव की है।

पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

दरअसल, सोमवार शाम लगभग 5 बजे थानाध्यक्ष पारुल चौधरी पुलिस टीम के साथ हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंचे थे। जैसे ही आरोपी के पुलिस के आने की खबर लगी उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच सपाही सचिन राठी को जांघ में गोली लगी। गोली लगते ही सिपाही सचिन जमीन पर गिर गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के थोड़ी देर बाद टीम के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहंचे और हिस्ट्रीशीटर के मकान की घेराबंदी की। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बाप-बेटे भागने की कोशिश करने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन पर फायरिंग की, जिससे उनके पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। उस पर हत्या‚ लूट, डकैती‚ गैंगस्टर एक्ट के 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। उस पर हत्या‚ लूट, डकैती‚ गैंगस्टर एक्ट के 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त आरोपी बाप और बेटे पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे उस वक्त महिलाएं भी घर पर ही थीं। आरोपी अशोक की पत्नी सहित कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।