Kamlesh Tiwari Murder: हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के परिजनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 4 गनर्स उनके साथ हर वक्त रहेंगे। इसके अलावा उनके घर पर एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल तैनात रहेंगे। परिजनों की सुरक्षा में लोकल थाने की पुलिस के साथ ही पीएसी भी लगाई गई है। कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ में उनके दफ्तर में ही हत्या कर दी गई थी। उन्होंने हाल ही में हिंदू समाज पार्टी नाम से एक संगठन बनाया था। इसके पहले वह हिंदू महासभा के अध्यक्ष थे।
जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें लगी हैं : उनकी दिनदहाड़े हत्या किए जाने के बाद परिजनों ने मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। मामले की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं। आशंका है कि हत्या की पूरी साजिश सूरत (गुजरात) में रची गई है। पुलिस की तीन टीम जांच के लिए सूरत जाएगी। फिलहाल पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया है कि पुलिस ने 24 घंटे में ही केस सुलझा लिया है। जबकि कमलेश तिवारी के बेटे का कहना है कि उन्हें यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है। मामले की जांच एनआईए से कराई जाए। अभी एसआईटी जांच कर रही है।
National Hindi News 20 October Live Updates: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें
सीएम ने हत्या को दहशत पैदा करने की चाल बताया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कमलेश तिवारी की हत्या राज्य में दहशत पैदा करने की शरारत है। उन्होंने चेतावनी दी कि भय का माहौल बनाने वाले तत्वों को कुचल दिया जाएगा। उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। राज्य में शांति में खलल डालने वाले तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा। कहा कि पुलिस की जांच टीम मामले को देख रही है। वे खुद भी इसकी समीक्षा करेंगे।
एनआईए से जांच कराने की मांग : कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम ने कहा था कि ऑफिस में गार्ड्स की मौजूदगी में उनके पिता की हत्या होने से पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) से कराई जाए। उनका कहना है कि पुलिस असली आरोपी को नहीं पकड़ सकती है।