Farmer Suicide in Gujarat: गुजरात के जूनागढ़ जिले के संतालपुर गांव में शुक्रवार को एक किसान, उसकी पत्नी और उसके बेटे की मौत हो गई और बेटी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। पुलिस ने कहा कि किसान ने पूरे परिवार के साथ कथित तौर पर कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसान परिवार के इस खतरनाक कदम के पीछे के कारण की जांच की जा रही है।

किसान ने फोन कर दोस्त को फोन कर कहा- पूरे परिवार ने खा लिया जहर

पुलिस ने कहा कि जूनागढ़ के वंथली तालुका के संतालपुर गांव के किसान 45 साल के विकास दुधात्रा ने शुक्रवार शाम को अपने दोस्त प्रदीप सावलिया को फोन किया। उसने कथित तौर पर अपने दोस्त को बताया कि उसने जहर खा लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सावलिया संतालपुर का ही निवासी है। वह विकास दूधात्रा के खेत में पहुंचा, फिर उसने एम्बुलेंस बुलाई और किसान, उसकी पत्नी 45 साल की हिना, बेटे 13 साल के मनन और 25 साल की बेटी हैप्पी को जूनागढ़ शहर के एक अस्पताल में पहुंचाया।

दंपति और उनके बेटे मनन की मौत, बेटी की हालत गंभीर- जूनागढ़ पुलिस

पुलिस ने कहा कि बाद में डॉक्टरों की ओर से दंपति और उनके बेटे मनन को बाद में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि हैप्पी की हालत गंभीर थी। उसका इलाज किया जा रहा है। जूनागढ़ में केशोद डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बी सी ठक्कर ने मीडियाकर्मियों को बताया, “प्रथम दृष्टया, यह सामूहिक रूप से आत्महत्या करने का प्रयास है… और पुलिस उनके इस खतरनाक कदम के कारण की जांच कर रही है।”

दरगाह हटाने की नोटिस को लेकर पुलिस टीम पर उपद्रवियों की पत्थरबाजी

इससे पहले जून महीने में गुजरात के जूनागढ़ में प्रशासन की ओर से एक दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी करने के बाद काफी बवाल मचा था। उपद्रवियों ने पुलिस की टीम पर जमकर पत्थर चलाए थे। पत्थरबाजी में डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी थी। दरअसल महानगर पालिका ने कहा था कि अगर 5 दिन के अंदर सबूत नहीं पेश किया जाता है, तो दरगाह को हटा दिया जाएगा। इसको लेकर ही वहां पर एक विशेष समुदाय के लोग भड़क गए और सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर पुलिस टीम पर हमलावर हो गए थे।

Gujarat Building Collapse: जूनागढ़ में बाढ़ से आफत,दो मंजिला इमारत गिरी 12 लोग के दबे होने की आशंका | Video