झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 90 किलोमीटर दूर गुमला जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़की से रेप के दो आरोपियों को पहले ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा फिर केरोसीन डालकर मोटरसाइकिल समेत जिंदा जला दिया। इस घटना में एक आरोपी की मौत हो गई, जबकि दूसरा आरोपी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना गुमला जिले सदर थाना क्षेत्र स्थित बसुआ गांव में बुधवार रात को गुस्साए ग्रामीणों ने लड़के से रेप करने के दो आरोपियों सुनील उरांव और सुनील उरांव को धर दबोचा। इसके बाद, लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की और फिर बाइक सहित कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरा मौत से संघर्ष कर रहा है।

गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने को बताया कि सदर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो युवकों पर कथित तौर पर एक लड़की के साथ बलात्कार का आरोप था। ग्रामीणों को जब जानकारी मिली कि वे युवक आसपास ही हैं तो उन्होंने दोनों आरोपी युवकों को रात में धर दबोचा। इसके बाद ग्रामीण दोनों आरोपियों को उनकी मोटरसाइकिल समेत पीड़िता के गांव लेकर आ गए।

एसपी ने घटना में आगे जानकारी देते हुए कहा कि, गांव लाने के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को पहले पीटा और फिर मोटरसाइकिल समेत दोनों को जिंदा आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गये। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को वहां से किसी तरह निकाला और उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया।

इसके अलावा, पुलिस ने पीड़िता को भी चिकित्सिकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा। एसपी ने बताया कि, घटना के थोड़े समय के बाद हालत बिगड़ने पर दोनों आरोपियों को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया, जहां सुनील उरांव की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपी आशीष उरांव भी बुरी तरह जख्मी है और हालत गंभीर है।

एसपी ने बताया कि पीड़िता और दोनों आरोपी बसुआ गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि जिन ग्रामीणों ने आरोपी युवकों के साथ मारपीट की और जलाने का प्रयास किया है, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी के मुताबिक, घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में फैले तनाव को कम करने के लिए ग्रामीणों के साथ बातचीत भी है।