Jharkhand Female SI Murder News In Hindi: हरियाणा के बाद अब झारखंड (Jharkhand) के रांची से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला सब-इंस्पेक्टर की वाहन चेकिंग के दौरान मौत हो गई। इस घटना की जानकारी एसएसपी रांची (SSP Ranchi) ने देते हुए बताया है कि संध्या टोपनो (SI Sandhya Topno) नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर को बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है।
तुपुदाना में पोस्टेड थी SI संध्या
जानकारी के मुताबिक, 2018 बैच की महिला एसआई संध्या टोपनो तुपुदाना ओपी (Tupudana OP) के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। इस घटना के बाद संध्या को गंभीर स्थिति में रिम्स ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है घटना तड़के 3 बजे के आसपास की है, जो कि तुपुदाना (Tupudana) इलाके से सामने आई है।
सुबह 3 बजे हुई घटना
रांची (Ranchi) के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहुंडू में गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी। महिला दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya Topno) चेकपोस्ट पर तैनात थीं। चेकिंग अभियान के दौरान सुबह करीब 3 बजे एक पिकअप वैन तेजी से आती दिखी। जिसे संध्या टोपनो ने रुकने का इशारा किया। हालांकि, गाड़ी में बैठे बदमाश ने पिकअप रोकने की बजाय संध्या को कुचल दिया और फरार हो गए।
गाड़ी जब्त-आरोपी गिरफ्तार
इस हादसे में संध्या टोपनो (Sandhya Topno) बुरी तरह से घायल हो गईं थी। जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया था। एसआई (SI Sandhya) को अस्पताल भेजे जाने के बाद मौके से फरार हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में नाकेबंदी की गई। पुलिस द्वारा चलाए गए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान (Search Operation) में वाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
हरियाणा में DSP की हुई हत्या
हरियाणा के नूंह (Nuh) जिले में 19 जुलाई को अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surender) पर माफिया ने डंपर चढ़ा दिया था। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Khattar) ने घोषणा की थी कि डीएसपी (DSP Surender Singh) को शहीद का दर्जा देकर, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
