झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक हफ्ते पहले गोली मारकर हत्या कर दिए गए स्टूडियो मालिक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी के छोटे बेटे को हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी।
दो शूटर ने गोली मारकर कर दी थी हत्या
पुलिस ने बताया कि राकेश गोराई के अलावा, जो अपने पिता पर पहली पत्नी और उसके बच्चों की कथित उपेक्षा करने का आरोप लगाकर उनसे दुश्मनी रखता था, दो 19 साल के कॉन्ट्रैक्ट किलर को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 60 साल के दिलीप गोराई की 13 जनवरी की सुबह व्यस्त चांडिल बाजार में उनके स्टूडियो के अंदर बाइक सवार दो शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें – फरीदाबाद में नाबालिग के साथ गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने पर आरोपियों ने जबरन कराया गर्भपात, 3 गिरफ्तार
चांडिल उपमंडल पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि राकेश इलाके में एक अच्छे व्यवहार वाला शख्स के रूप में जाना जाते था। वो अपनी बीमार मां की देखभाल करने के लिए बाजार में मछली बेचकर अपनी आजीविका चलाता था। हालांकि, मां को उनके पति द्वारा कथित रूप से उपेक्षित किया जाता था।
यह भी पढ़ें – कचरे के ऊपर मंडरा रहे थे पक्षी, बच्चों ने ध्यान से देखा तो रह गए सन्न, तुरंत पुलिस को लगाया कॉल
बिन्हा ने बताया कि राकेश के भाई की करीब एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और उसे अकेले ही अपनी मां, जो हार्ट पेशेंट हैं, के इलाज पर काफी खर्च करना पड़ रहा था। एसडीपीओ ने बताया, “उसे अपने पिता से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही थी, जिनकी दूसरी पत्नी से चार बच्चे अच्छे-खासे जीवन जी रहे थे और मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। एक बेटा रेलवे में नौकरी करता था।”
65,000 रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया
बिन्हा ने बताया कि अपनी मां और उसके दो बच्चों के साथ पिता के व्यवहार से नाराज राकेश ने उसकी हत्या करने के लिए 65,000 रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया। 13 जनवरी की सुबह दो हत्यारे स्टूडियो में घुसे और दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी। जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।