Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां पाण्डु थानान्तर्गत मुरुमातु गांव में एक अधेड़ ओझा (तंत्र-मंत्र करने वाला) चरितर बैगा की जादू टोना की आशंका में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी विनय पाल को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का बयान: इस हत्याकांड में आरोपी विनय पाल के हवाले से पुलिस ने बताया कि उसके हाथों मारा गया ओझा उसके परिवार के लोगों के अक्सर बीमार रहने के लिए जिम्मेदार था जिसके चलते उसने उसकी हत्या उसने कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को हुई थी घटना: पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। यह घटना सोमवार की शाम को हुई थी, जिसका खुलासा मंगलवार को हुआ।
पहले हुआ था ये कांड: बता दें कि इस घटना से पहले पीछे महीने झारखंड के ही गढवा जिले में एक जादू-टोना करने वाली ने 47 साल की महिला को त्रिशूल घोंपकर मार डाला था। तब बताया गया था कि महिला के शरीर से बुरी आत्मा निकालने के लिए तांत्रिक ने उसकी हत्या की थी। इस मामले में तांत्रिक आलम देवी और उसके पति सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया था। गौरतलब है कि आधुनिक भारत में अभी भी तंत्र-मंत्र के चक्कर में आकर इस तरह की घटनाएं उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में होती हैं।