Jharkhand Crime News: झारखंड के गिरिडीह जिले में ताराटांड़ पुलिस स्टेशन में एक महिला के पहुंचते ही सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में दिल दहलाने वाले आपराधिक वारदात के बारे में बताते हुए कहा कि महिला ने अपने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से क्षत-विक्षत कर दिया था। बाद में खुद थाना पहुंचकर पुलिसकर्मियों से इंसाफ मांगने लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

घायल प्रेमी को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान हालत नाजुक

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले महिला ने अपने प्रेमी के प्राइवेट पर धारदार ब्लेड से कई बार हमला किया। हमले के बाद जब प्रेमी अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा तो वह खुद पुलिस स्टेशन भी पहुंच गई। उसने पुलिस को बताया कि प्रेमी को मार कर आई है। उसके दावे से हैरान पुलिस जब मौके पर पहुंची और जमीन पर पड़े युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानलेवा हमले में घायल प्रेमी की हालत अस्पताल में भी नाजुक बनी हुई है।

पुलिस पूछताछ में महिला का खुलासा- यौन शोषण के बाद शादी से मुकर रहा था प्रेमी

जानकारी के मुताबिक ताराटांड़ पुलिस ने महिला के कबूलनामे और पूरे मामले को समझने के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में महिला ने दावा किया कि लगभग एक साल से वह अपने गांव के ही युवक सुशील टुडू के साथ प्रेम संबंध में थी। उसने टुडू पर आरोप लगाया कि उसने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया और बाद में शादी से इनकार करने लगा। इस बात से नाराज होकर उसने टुडू को बुलाया और ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह जख्मी कर दिया।

पहले से शादीशुदा और बाल-बच्चे वाले हैं एक ही गांव के महिला और युवक- पुलिस

ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि महिला और युवक दोनों एक ही गांव के हैं और दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं। उन दोनों के अपने- अपने परिवार और बच्चे हैं। महिला अपने पति से अनबन की वजह साल भर से अलग रहती है। वहीं, यवक अपनी पत्नी से नजर बचाकर महिला के साथ अवैध रिश्ते में था। पुलिस ने सरेंडर के बाद महिला को जेल भेज दिया है। घायल युवक के परिजनों ने भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों ओर से मिली शिकायतों को दर्ज कर उसकी जांच कर रही है।

Jharkhand Schools: क्या झारखंड के स्कूलों में इस्लामीकरण की हो रही थी साजिश, क्या बोले निशिकांत दूबे | Video