झारखंड के मेदिनीनगर में इंटरकास्ट मैरिज में हुई हत्या के आरोप में एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि गढ़वा जिला पुलिस के एक विशेष दल ने हत्या के मामले में पार्टी के स्थानीय नेता देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इन पर पार्टी के नेता गोपाल प्रसाद चौरसिया की हत्या करने का आरोप था। बता दें कि हत्या के बाद गुप्ता फरार था। मामले में कई और भी आरोपी भी थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन गुप्ता की तलाश जारी थी।
धारदार हथियार से हुई हत्याः बता दें कि रमकंडा निवासी भाजपा नेता गोपाल प्रसाद चौरसिया की 23 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि प्रसाद की हत्या छह लोगों द्वारा धारदार हथियार से किया गया है। इस घटना के बाद लोगों ने जमकर विरोध किया था जिसके बाद मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी गुप्ता के साथ छह और लोग भी फरार थे।
Hindi News Today, 31 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इंटरकास्ट मैरिज में हुई हत्याः पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेता की गिरफ्तारी गढ़वा जिले के रंका में पांच दिन पहले हुई गोपाल की हत्या के सिलसिले में की गई है। सूत्रों ने बताया कि जांच में पता चला कि यह हत्या इंटरकास्ट मैरिज के कारण की गई थी। पुलिस का कहना है कि गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आरोपी छत्तीसगढ़ भागने की फिराक में थाः पुलिस देवेन्द्र से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में पहले ही गढ़वा पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन नेता देवेन्द्र की गिरफ्तारी के लिए हर जगह छापेमारी जा रही थी। पुलिस ने गुप्ता को रंका गोदरमाना मार्ग पर लोहवा पुल के पास गिरफ्तार किया है। मामले में डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी गोपाल प्रसाद चौरसिया छत्तीसगढ़ की ओर जाने की फिराक में था।
