Crime News: झारखंड (Jharkhand) की रीजनल फिल्मों (Regional Movies) और म्यूज़िक अलबम (Music Album) में काम करने वाली 22 वर्षीय अभिनेत्री रिया (Actress Ria) की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई। बुधवार (28 दिसंबर) की सुबह रिया अपने पति और 3 वर्षीय बेटी के साथ कोलकाता (Kolkata) के लिए रवाना हुई थी। रिया के पति ने बताया कि रास्ते में सड़क के लुटेरों ने लूटपाट के इरादे (Intention of Robbery) से रिया की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस रिया के पति से पूछताछ कर रही है। रिया के पति प्रकाश कुमार भी रिया के साथ ही रिजनल फिल्मों में काम करते थे।

Robbery के इरादे से लुटेरों ने किया हमला

ये घटना सुबह के लगभग छह बजे हुई जब प्रकाश कुमार ने महिषरेखा के बागनान थाना क्षेत्र के पास वाशरूम जाने के लिए अपनी गाड़ी रोकी थी। जैसे ही इन लोगों ने गाड़ी रोकी तीन लोगों के एक गिरोह ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट के इरादे से उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि जब लुटेरों ने पति पर हमला किया तो पत्नी उसे बचाने के लिए दौड़ी इस दौरान रिया को गोली लग गई और लुटेरे मौके से भाग गए।

Hospital पहुंचने से पहले हो चुकी थी रिया की मौत

पुलिस ने आगे बताया कि कुमार इस दौरान किसी तरह से अपनी पत्नी को गाड़ी तक ले गए और मदद की तलाश में लगभग 2-3 किमी तक चले गए कुलगछिया – पिरताला में हाईवे के किनारे कुछ लोग उन्हें मिले जिनको कुमार ने आपबीती सुनाई। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि रिया की मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस अभी इस मामले को संदिग्ध मानते हुए पति से भी पूछताछ कर रही है।

Prakash ने Police की पूछताछ में बताई पूरी घटना

रिया के पति प्रकाश कुमार ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बुधवार की सुबह वो अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कार से कोलकाता जा रहे थे। महिषरेखा पुल के पास जब उन्होंने गाड़ी रोकी तो तीन बदमाशों के गिरोह ने उन्हें लूट-पाट के इरादे से घेर लिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने रिया पर गोली चला दी। इसके बाद जब उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश भाग गए। थोड़ी दूर जाने के बाद स्थानीय लोगों से प्रकाश ने मदद मांगी जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रिया को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो चुकी थी।