उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ज्वेलर की दुकान से छह नकाबपोश बदमाशों ने एक करोड़ रुपए से अधिक के जेवरात और तीन लाख रुपए नकदी की लूट की है। यह घटना गुरुवार (31 अक्टूबर) रात लगभग 8:30 बजे हुई। बता दें कि लुटेरे 10 की संख्या में थे जिनमें से चार दुकान के बाहर खड़े होकर फायरिंग भी कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह घटना लाइन बाजार थाना अंतर्गत सिविल लाइन इलाके में घटी है। बता दें कि दो बदमाश भागते समय गल्ले में मौजूद कैश और अन्य कीमती सामान भी पॉकेट में भर कर ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
क्या है पूरा मामलाः घटना की जानकारी लेने मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने बताया कि सिविल लाइन इलाके में महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर घुस गए। इसके बाद वे वहां मौजूद मालिक और कर्मचारियों को आतंकित करते हुए लूटपाट करने लगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान लुटेरों ने दुकान के मालिक सुरेश सेठ के सिर में असलहे की बट मारकर घायल भी कर दिया था। इस बीच, चार बदमाश दुकान के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला रहे थे। दुकान पर मौजूद ग्राहक भी लुटेरों से डरकर एक कोने में दुबक गए।
Hindi News Today, 01 November 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दहशत से आसपास के दुकान भी बंद हो गएः पुलिस अधीक्षक के अनुसार, दुकान के मालिक ने बताया कि लुटेरे दुकान से लगभग एक करोड़ रुपए के सोने के आभूषण और तीन लाख रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। इन लुटेरों के साथ उनके चार साथी बाहर खड़े होकर दुकान के आसपास लगातार फायरिंग कर रहे थे। इससे आसपास दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान आसपास की सभी दुकानें घटना के बाद बंद हो गईं। पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Haryana, Punjab, Chhattisgarh, AP, MP Foundation Day 2019 Live Updates
सीसीटीवी कैमरा तोड़ने की भी कोशिश कीः बता दें कि बदमाश पूरी तैयारी में आए थे। वह लूटे हुए जेवरों को ले जाने के लिए झोला भी लाए थे। पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने नकद के साथ कई कीमती जेवरात भी ले गए हैं। उन लोगों ने लूट 13 हीरे की अंगूठियां, 11 सोने के झुमके, 11 पुरुषों की अंगूठियां, 12 मंगलसूत्र, 16 सोने की चेन और अन्य किमती सामान भी लेकर भागे थे। पुलिस के अनुसार, घटना पर छह महिला पुलिसकर्मी भी तैनात थी लेकिन उनके जाने के बाद बदमाशों ने हमला किया था। यह दुकान मुख्य रास्ते पर है जहां चोरों तरफ बैंक की शाखाएं मौजूद है। पुलिस ने यह भी बताया कि अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरें को भी तोड़ने की कोशिश की थी।

