बिहार के जहानाबाद में सांप्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक सुरक्षाकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए। यहां गुरुवार ( 10 अक्टूबर) को दुर्गा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में झड़प हुई थी। डीएम नवीन कुमार ने शुक्रवार  (11 अक्टूबर) को इस हिंसा में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जकारगंज के लोगों ने शुक्रवार तड़के गौरक्षमी कॉलोनी में विष्णु यादव और बिट्टू कुमार पर हमला किया। कुमार ने बताया कि विष्णु कुमार की मौत हो गई जबकि बिट्टू के पैर में गोली लगी। बिट्टू का इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा, ‘हमने जकारगंज के 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके घरों से कई तलवार जब्त किए हैं।’

सुरक्षाकर्मियों पर फेंकें पत्थरः उन्होंने कहा, ‘गोलियां चलाने के बाद हमलावरों ने मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंके। इस घटना में त्वरित कार्यबल के एक कमांडो और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।’
National Hindi News, 12 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जुलूस पर फेंके पत्थरः इस पूरे मामले पर डीएम ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। बता दें गुरुवार को जब अरवाल मोड़ के समीप मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी तब जुलूस पर पत्थर फेंका गया था। श्रद्धालुओं ने इसके लिए वहां खड़े दूसरे समुदाय के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद दोनों पक्ष में भारी पथराव हुआ एवं 14 लोग घायल हो गए थे।

भीड़ ने कई दुकानों में आगः इस घटना के दौरान उपद्रवी भीड़ ने क्षेत्र की कई दुकानों में आग लगा दी थी। इसके बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू करते हुए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। जिलाधिकारी और एसपी ने इलाके में डेरा डाला, उसके बाद कहीं जाकर स्थिति को नियंत्रण में किया जा सका।