Gopal Mandal’s Son Arrested: जबरन जमीन कब्जा करने के मकसद से गोलीबारी (Firing) करने के आरोप में सत्तारुढ़ जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) के बेटे आशीष मंडल को मंगलवार को एसआईटी (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया। इससे 24 घंटे पहले ही आशीष मंडल (Ashish Mandal) का पुलिस को चुनौती देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था। गोलीबारी कांड में फरार आशीष मंडल के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।

भागलपुर एसएसपी (SSP) राम बाबू ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्‍होंंने बताया कि 12 दिसंबर को हुई गोलीबारी के मामले में आशीष मंडल नामजद आरोपी था। वह तब से फरार चल रहा था। भागलपुर पुलिस को तिलकामांझी स्थित राजेश पांडे के मकान में उसके छिपे होने की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद गोलीबारी कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया।

मां सव‍िता देवी ने लगाया Mayor Election को प्रभावित करने का आरोप

नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक हैं। उनकी पत्नी और गिरफ्तार आरोपी आशीष मंडल की मां सव‍िता देवी पुलिस की इस कार्रवाई से खफा हैं। उनका कहना है कि मेयर चुनाव में उनकी संभावित जीत को लेकर विरोधी बौखला गए हैं और पुलिस से मिलकर यह कार्रवाई की है।

सव‍िता देवी भागलपुर नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Chunav 2022) में महापौर की उम्मीदवार है। चुनाव बुधवार 28 दिसंबर को है। सव‍िता देवी का चुनावी कार्यालय तिलकामांझी स्थित राजेश पांडे के मकान में चल रहा है। राजेश पांडे भी पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज है। वे कहते हैं कि मेरे मकान में बिना इजाजत पुलिस की दबिश गलत है।

Bhagalpur Police को लगातार चकमा दे रहा था आशीष मंडल

जमीन पर जबरन कब्जा करने में जमीन मालिक और उनके परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की थी। इस दौरान गोलीबारी भी की गई थी। इसका आरोप विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल, साले और अन्य रिश्तेदारों पर है। बरारी थाना की पुलिस ने इस सिलसिले में एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। तब से नामजद आरोपी फरार है। इसके बाद एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापा (Police Raid) भी मारा था। मगर सारे आरोपी फरार ही रहे।

Social Media पर Video Viral होने के बाद गिरफ्तारी

इस बीच सोमवार को सोशल मीडिया पर आशीष मंडल का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ। वीडियो में उसने पुलिस को चुनौती भरे लहजे में कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मैं किसी से डरता नहीं हूं। मैं गोपाल मंडल (Gopal Mandal) का बेटा हूं। इस वीडियो को पुलिस ने भी देखा। और 24 घंटे के भीतर उसे दबोच लिया गया।

विधायक गोपाल मंडल विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस दफा बेटे की कथित दबंगई और गुंडई की वजह से चर्चा में हैं।

JLN Medical College में चल रहा पीड़ितों का इलाज

दबंगों की मारपीट और गोलीबारी से रवि उर्फ शरद यादव को सिर में गोली लगी थी। वह लहूलुहान हो गया था। उसका इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में चला। फिर बेहतर इलाज के लिए उसे सिलीगुड़ी (Siligudi) रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है। गोलीबारी में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इनका इलाज भी जेएलएन मेडिकल कालेज अस्पताल (JLN Medical College and Hospital) में कराया गया। सिटी एसपी सुवर्ण प्रभात ने घटना वाले दिन बताया था कि गोलीबारी और मारपीट का आरोप गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल, गोपाल मंडल के चचेरे साले दिलीप मंडल और दोस्त धनंजय यादव समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर है।

LIC Colony बरारी में मारपीट और गोलीबारी की घटना

दरअसल, बरारी थाना के तहत एलआईसी कालोनी (LIC Colony) के पास करीब 19 कठ्ठे का भूखंड लाल बहादुर सिंह का है। ये लोग उसदिन सुबह से ही राजमिस्त्री लगवाकर चहारदीवारी का काम करवा रहे थे। इनके साथ इनकी पत्नी माधुरी, बेटा वीर बहादुर, बेटे का दोस्त रवि उर्फ शरद भी वहां मौजूद था। आरोप के मुताबिक इस बीच विधायक गोपाल मंडल का बेटा आशीष मंडल अपने साथ 15-20 लोगों को लेकर पहुंचा और काम बंद करने की धमकी दी। इसके तुरत बाद मारपीट और गोलीबारी (Firing) भी करने लगा। मारपीट में जमीन मालिक समेत परिवार के लोग भी जख्मी हो गए थे।