उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित एक प्राइवेट डिग्री कॉलेज के टीचर ने देवी दुर्गा को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिख दिया। आरोपी ने यह हरकत नवरात्र के दौरान की। उसके पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही, उसकी आलोचना भी की जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी पहचान दिनेश यादव उन्मुक्त के रूप में हुई है। फिलहाल वह फरार है।
इन धाराओं में की गई कार्रवाई: पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (अश्लील हरकतें करने), 295 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने) और आईटी एक्ट के सेक्शन 66 के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसएचओ ने दर्ज कराई FIR: कोतवाली पुलिस थाने के एसएचओ पवन उपाध्याय की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि उनमुक्त के पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही, इसकी आलोचना भी की जा रही है।
Gandhi Jayanti Speech, Essay, Quotes: जब नेताजी ने दी बापू की उपाधि, पढ़ें गांधीजी का पूरा इतिहास
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट: एसएचओ ने बताया, ‘‘सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। आरोपी दिनेश यादव उन्मुक्त मड़ियांव स्थित ठाकुर मतिवर सिंह पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज में पढ़ाता है। पुलिस की एक टीम को उसे गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया, जिसके बाद पता चला कि वह छुट्टी पर है। इसके बाद उसके बैरी गांव स्थित घर पर भी दबिश दी गई, लेकिन वह वहां भी नहीं था।’’
फेसबुक प्रोफाइल में भी झोल: बताया जा रहा है कि फेसबुक अकाउंट पर दिनेश ने खुद को जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी (VBSPU) में असिस्टेंट प्रोफेसर दिखाया है। वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और जौनपुर स्थित टीडी इंटर कॉलेज का छात्र रह चुका है। दिनेश ने वीबीएसपीयू से संबद्ध कॉलेज से पोस्ट ग्रैजुएट किया था। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसके असिस्टेंट प्रोफेसर होने का दावा खारिज कर दिया है।
