जम्मू कश्मीर में हिज्बुल के आतंकियों पर सुरक्षा बलों का कहर टूट हुआ है। मंगलवार (19-05-2020) को सुरक्षा बलो ने श्रीनगर के नवाकादल इलाके में 2 हिज्बुल आतंकियों को एनकाउंटर में हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। 18-19 मई की रात से ही सीआरपीएफ के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कुछ जवान इन दोनों आतंकियों से लोहा ले रहे थे। घंटों तक चली इस मुठभेड़ में एक पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद हो गए जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के एक जवान घायल हो गए।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सेना के ऑपरेशन में 2 आतंकी मारे गए हैं। एक आतंकी की पहचान जुनैद अशरफ खान के तौर पर हुई है जो श्रीनगर का रहने वाला है। दूसरे आतंकी की पहचान तारिक अहमद शेख के तौर पर हुई है जो पुलवामा का रहने वाला है। जुनैद हुर्रियत अध्यक्ष मोहम्मद अशऱफ खान का सबसे छोटा बेटा है।’ जुनैद खान हिज्बुल का शीर्ष कमांडर था। बताया जा रहा है कि यह दोनों श्रीनगर में एक घर की आड़ लेकर छिपे हुए थे।
जिसकी जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने ऑपरेशन चलाया था। 18-19 की सुबह करीब 2 बजे सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन शुरू किया और आतंकियों की खोजबीन चालू की गई। इस दौरान इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के इस ऑपरेशन में खलल डालने की कोशिश भी हुई। कुछ असामाजिक तत्वों ने सेना के जवानों पर पथराव किया।
इंटरनेट पर सुबह जब नवाकादल में आतंकियों के घिरे जाने की जानकारी इनको मिली तो ये लोग मुठभेड़ स्थल के आसपास एकजुट होना शुरू हो गए। हालांकि सुरक्षाबलों ने भी भीड़ को जुटता देख अतिरिक्त जवानों को मुठभेड़ स्थल पर बुला लिया था।
वहीं मारे गए दोनों आतंकवादियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। एनकाउंटर के दौरान आतंकी जिस दो मकान की आड़ लेकर छिप हुए थे उसे भी सेना ने धमाका कर उड़ा दिया।

