जम्मू कश्मीर से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां रियासी जिले में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

छुट्टी लेकर घर लौटा था सैनिक पति, कमरे में लटकी मिली पत्नी की लाश, एक पल में सब हो गया बर्बाद

उन्होंने आगे बताया कि बिहार निवासी राजनाथ प्रसाद (55) ने कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले ताराकोट मार्ग पर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अस्थायी चौकी के अंदर कथित तौर पर अपने सीने में गोली मार ली।

जांच के बाद सामने आएगी सुसाइड की वजह

पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर प्रसाद के सहकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें मृत पाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रसाद के आत्महत्या करने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

बेंगलुरू में फंदे पर लटका मिला एक ही परिवार के 4 लोगों का शव, पत्नी-पत्नी और दो बच्चों की मौत से सनसनी