राजस्थान के जालौर जिले की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी बेटी के साथ बलात्कार करने और उसे जंजीरों से बांध कर घर में रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, लड़की अपने घर से भागने में सफल रही और अपने मामा के घर पहुंची, जिसने पुलिस को इसके बारे सूचित किया।
पिता ने बनाया बंधक: दरअसल पीड़िता ने अपने पिता (50) पर आरोप लगाया है कि उसने पिता को किसी दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया जिसके बाद पिता ने उसे कमरे में बंद कर दिया। लड़की किसी को कुछ न बता दे इसलिए उसे जंजीरों से बांध दिया और उसका कई बार रेप भी किया। कई दिनों के बाद पिता के चुंगल से जैसे-तैसे करके बचकर निकली पीड़िता अपने ननिहाल पहुंची। वहां उसने अपने मामा को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Hindi News Today, 03 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
POCSO Act के तहत मामला दर्ज: पुलिस उपाधीक्षक (महिला अत्याचार) कैलाश बिश्नोई ने कहा कि पीड़िता अपने घर से भागने में सफल रही, जिसके बाद रविवार (1 दिसंबर) को पुलिस को इस घटना के बारे में पता चल सका। जब मामा को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने बिना देर किए पीड़िता को पुलिस थाने लेकर पहुंचा और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि IPC धारा 376DA, 342, 323 और POCSO Act अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
https://youtu.be/TS8PtlSXt50
आरोपी को तलाश जारी: जालोर के एसपी हिम्मत अभिलाष टाक ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया गया है और मेडिकल बोर्ड उसकी सही उम्र का निर्धारण करेगा लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह नाबालिग है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है।