IIT Baba Detained: महाकुंभ फेम अभय सिंह उर्फ IIT बाबा को जयपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उन्हें कुछ ही घंटों बाद बेल पर छोड़ भी दिया गया। एएनआई के अनुसार सोशल मीडिया पर बाबा ने अपनी जान देने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि वो आत्महत्या कर लेंगे। ऐसे में शिप्रा पथ थाना पुलिस स्वतः संज्ञान लिया और शहर के क्लासिक होटल से बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
परंपरा के अनुसार गांजा का सेवन
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने उनके पास से गांजा भी बरामद किया है। ऐसे में NDPS एक्ट में भी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, बेल पर रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अभय ने कहा कि ये “प्रसाद” था और उन्होंने पुष्टि की कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान आईआईटी बाबा ने दावा किया कि वो एक अघोरी बाबा हैं और वह परंपरा के अनुसार गांजा का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा, “अभी इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं।
पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाएगा
वहीं, इस संबंध में शिप्रापथ थाने के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने ANI को बताया, “हमें सूचना मिली थी कि वो (बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा) एक होटल में ठहरे हुए हैं और आत्महत्या कर सकते हैं। जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैं गांजा पीता हूं, मेरे पास अभी भी गांजा है और हो सकता है कि बेहोशी की हालत में मैंने कुछ कहा हो।”
उन्होंने कहा,” एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा रखना अपराध है। इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया… मात्रा कम होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया। उनके अनुयायियों ने पुलिस को बताया कि वो आत्महत्या करने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया है। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाएगा।”
क्या है NDPS एक्ट?
बता दें कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) एक्ट नार्कोटिक्स ड्रग्स से संबंधित कानून को कंसोलिडेट व संशोधित करने, नार्कोटिक्स ड्रग्स और साइकोथ्रॉपिक पदार्थ से संबंधित कामों के नियंत्रण और विनियमन के लिए कड़े प्रावधान करने, नार्कोटिक्स ड्रग्स और साइकोथ्रॉपिक पदार्थ के अवैध व्यापार से प्राप्त या उसमें प्रयुक्त संपत्ति को जब्त करने, नार्कोटिक्स ड्रग्स और साइकोथ्रॉपिक पदार्थ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के प्रावधानों को लागू करने और उससे संबंधित मामलों के लिए प्रावधान करने के लिए एक एक्ट है।
यह भी पढ़ें – ‘गेट खुलवाइए…’, लाइव शो के दौरान ऐसा क्या हुआ कि भागने लगे IIT बाबा, पढ़ें अभय सिंह पर हमले की Inside Story
गौरतलब है कि महाकुंभ का बीते महीने ही समापन हो गया है। लेकिन महाकुंभ के कारण के लाइम लाइट में आए अभय अब भी विभिन्न कारणों से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों वो इंडिया बनाम पाकिस्तान की मैच को लेकर भविष्यवाणी लेकर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कहा था कि इंडिया मैच हार जाएगी। हालांकि, इंडिया ने मैच में शानदार जीत हासिल की थी। इस कारण वे काफी ट्रोल हुए थे।
यह भी पढ़ें – ‘चार साल तक रिलेशनशिप में था पर…’, महाकुंभ आए IITian बाबा ने बताया क्यों ‘अच्छी जिंदगी’ छोड़कर संन्यास का चुन लिया रास्ता?
वहीं, बीते शनिवार वो लाइव शो के दौरान हुए विवाद के कारण सुर्खियों में आए थे। अभय सिंह ने आरोप लगाया था कि उन पर शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के डिबेट प्रोग्राम में हमला किया गया था। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि कुछ भगवा-धारी लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 में पुलिस की चौकी से बाहर बैठे थे।
हालांकि, बाद में उन्होंने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली थी जब पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो उन्हें सुरक्षा देगी। इस संबंध में सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में SHO, भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि वो समझ गए थे और उन्होंने शिकायत को और नहीं बढ़ाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…