फिल्मों में माफिया बॉस की कहानी तो आपने जरूरी देखी होगी, जिसमें वो अपने गैर-कानूनी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कई लोगों को रास्ते से हटाता है। एक ऐसा ही माफिया बॉस इटली में भी है और वह पिछले 25 सालों से जेल में बंद था, लेकिन अब वह रिहा हो गया है। इस माफिया बॉस का नाम है- जोवानी ब्रुस्का (Giovanni Brusca), जेवानी की कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है।

जेवानी के खौफ का अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि उसने खुद स्वीकार किया था कि वह 100 से ज्यादा लोगों की हत्या कर चुका है। उसने एक बच्चे को तेजाब में डालकर जला दिया था। बीबीसी के मुताबिक, जेवानी को ‘जनता का कातिल’ नाम दिया गया था। जेवानी को कोर्ट ने चार साल की पेरोल पर रिहा किया है। 64 साल के जेवानी के माफिया संगठन का नाम कोसा नोस्त्रा था।

जांचकर्ता की कार को ही बम से उड़ा दिया था: साल 1992 में जेवानी ने एंटी-माफिया इंवेस्टीगेटर, जज जोवानी फैल्कन को बम से उड़ा दिया था। इस हत्याकांड ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था और ये मर्डर केस आज भी देश के सबसे निर्मम हत्याकांड में शामिल है। जोवानी की कार को बम से उड़ा दिया गया था।

जांच में पता चला था कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जेवानी ने करीब एख टन विस्फोटक का इस्तेमाल किया था। इस अटैक में फैल्कन की पत्नी और तीन बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई थी।

इससे कुछ समय पहले ही फैल्कन के साथी पाओलो बोर्सेलीनो की हत्या की गई थी। इटली में हुई इस पूरी घटना के बाद नया एंटी-माफिया लॉ लाया गया था। जिसके बाद जेवानी पर नकेल कसी गई थी। इसके अलावा ब्रुस्का ने एक निर्मम हत्याकांड को भी अंजाम दिया था।

उसने एक बच्चे का गला घोंटा था और उसके शरीर पर तेजाब तक डाल दिया था। माफी बॉस का खौफ इतना था कि परिजन उसका शव तक दफन नहीं कर पाए थे. इसके बाद उसे 1996 में गिरफ्तार कर लिया गया था। सजा कम करवाने के लिए वह सरकारी गवाह तक भी बन गया था। बाद में जोवानी ब्रुस्का ने कई अपराधियों को पकड़वाने में भी मदद की थी।