ईरान में हिजाब विरोधी प्रोटेस्ट के बीच तेहरान की कुख्यात एविन जेल में शनिवार की देर रात आग लग गई। इस घटना के सामने आए कई वीडियो में गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है। बता दें कि देश में महसा अमिनी की हिरासत में मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन को पांच सप्ताह होने वाले हैं।
उत्तरी तेहरान में स्थित सबसे कुख्यात ‘एविन जेल’ राजनीतिक कैदियों, विदेशी बंदियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए बदनाम है।अमिनी की मौत के बाद हुए प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर इसी एविन जेल में भेज दिया गया था। 22 वर्षीय अमिनी की 16 सितंबर को मृत्यु हो गई थी।
ह्यूमन राइट्स ने शेयर किया वीडियो
ओस्लो स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो फुटेज में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। साथ ही रात के आसमान में आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। ईरान में विरोध प्रदर्शन और पुलिस उल्लंघन पर नजर रखने वाले ट्विटर हैंडल 1500tasvir ने भी कई सारे वीडियो शेयर किए हैं।
गोलीबारी और आग में आठ घायल
ईरानी राज्य मीडिया ने एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि जेल में “शनिवार की रात को झड़प हुई” और “दंगाइयों” ने आग लगा दी थी। आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कम से कम आठ घायलों की रिपोर्ट करते हुए कहा, “वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।”
कैदियों के परिवारों में चिंता
एविन जेल में फ्रांसीसी-ईरानी अकादमिक फ़रीबा अदेलखा और अमेरिकी नागरिक सियामक नमाज़ी सहित विदेशी कैदी हैं, जिनके परिवार ने कहा कि उन्हें इस सप्ताह एक अस्थायी रिहाई के बाद हिरासत में ले लिया गया था। आग और गोलीबारी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए करते हुए नमाजी के परिवार ने एएफपी को उनके वकील द्वारा साझा किए गए एक बयान में कहा कि “वह जेल में हुई इस घटना से बहुत चिंतित है। साथ ही अनुरोध किया कि उन्हें रिहा किया जाए।”
फिल्म निर्माता, राजनेता भी एविन में हैं बंद
ईरान की इस कुख्यात जेल में बंद अमेरिकी नागरिक और बड़े कारोबारी इमाद शार्गी के अलावा पुरस्कार विजेता ईरानी फिल्म निर्माता जफर पानाही, रिफॉर्मिस्ट राजनेता मुस्तफा ताजजादेह का नाम शामिल है। ईरान में सड़क पर विरोध प्रदर्शन की मौजूदा स्थिति में युवा महिलाएं सबसे आगे हैं।